आईएनएस विक्रांत घोटाला मामला ,

मुंबई ,17 अप्रैल 2022 ,मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा टीम ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया को समन जारी करते हुए 13 अप्रैल को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए तलब किया था । मुंबई पुलिस ने मंगलवार को आईएनएस विक्रांत को संरक्षित करने के लिए जमा फंड में कथित घोटाले के मामले में पेश होने के लिए समन जारी किया थे।निचली अदालत से जमानत ख़ारिज होने के बाद , हाईकोर्ट का रुख किया था, बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनको गिरफ्तारी से राहत दे दी थी। दोनों पर 57 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया का सुनवाई के दौरान दावा, आईएनएस विक्रांत के लिए जमा हुए थे सिर्फ 11 हजार रु और यह भी कहा कि यह मामला राजनीतिक है।

अदालत में दायर अपनी याचिका में सोमैया ने कहा था कि शिकायत करने में विलंब किया गया और 9 साल बाद यह शिकायत की गई,उन्होंने कहा था कि इस तरह का चंदा शिवसेना और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों द्वारा भी एकत्र किया गया है, सोमैया ने कहा कि अभियान को उन्होंने निजी तौर पर नहीं चलाया था, बल्कि यह पार्टी के स्तर पर था, शिकायत करता के अनुसार विक्रांत को तोड़ दिया गया और इस विमानवाहक पोत की 60 करोड़ रुपये में निलामी की गई थी, आईएनएस विक्रांत ने 1961 से लेकर 1997 तक देश की सेवा की। @ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम