इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के अध्यक्ष बने थामस बाक

थामस बाक को बुधवार को चार साल के कार्यकाल के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) का फिर से अध्यक्ष चुना गया और उनका ध्यान इस साल होने वाले टोक्यो खेलों पर होगा। जर्मनी के इस वकील को निर्विरोध चुना गया और उन्होंने 93-1 से जीत हासिल की।

चार सदस्यों ने खुद को मतदान से अलग रखा। बाक ने आईओसी सदस्यों की ऑनलाइन बैठक के दौरान कहा, ‘इस विश्वासमत और भरोसे के लिए तहेदिल से आभार।’ बाक ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक के लिए अब तक का सबसे अच्छा तैयार शहर है।