ईवीएम से मतदान में BJP का जीत प्रतिशत 46, पर मत-पत्र वाले इलाके में केवल 15: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत पर समाजवादी पार्टी प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि ईवीएम की बदौलत ऐसा हुआ है। उन्होंने कुछ आंकड़े पेश करते हुए कहा है कि बीजेपी को ईवीएम के कारण जीत मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अखिलेश ने कहा, ‘यूपी में नगर निकाय चुनावों में महापौर की कुल 16 सीटों में से 14 सीटों में बीजेपी ने जबकि 2 पर बीएसपी ने जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस और सपा ने यहां कोई जीत नहीं हासिल की, तो हम कहते हैं कि बैलेट पेपर से जिन इलाकों में वोटिंग हुई वहां बीजेपी का जीत प्रतिशत 15 है, वहीं ईवीएम से जहां-जहां वोटिंग हुई वहां पार्टी का जीत प्रतिशत 46 है।’ सपा प्रमुख ने यह बात कोलकाता में कही। इसके अलावा गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने भी कुछ आंकड़े पेश करते हुए कहा है की ईवीएम के सहारे ही बीजेपी ने यह चुनाव जीता है।

 

read more at-