मायावती का BJP पर वार, कहा- ईमानदार हैं तो EVM नहीं बैलेट पेपर से कराए चुनाव

लखनऊ, 02 दिसम्बर 2017 (IMNB)। यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है वहीं बीएसपी ने सबको चौंकाते हुए जबरदस्त वापसी की है। पार्टी के इस प्रदर्शन पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह ईमानदार और लोकतंत्र में विश्वास रखती है तो उसे ईवीएम छोड़कर बैलेट पेपर से चुनाव कराए।

दूसरी ओर पार्टी प्रमुख मायावती ने निकाय चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि दलित समुदाय के अलावा समाज के सवर्ण और पिछड़े वर्ग ने भी बीएसपी को समर्थन दिया और यह पार्टी के लिए अच्छे संकेत हैं। साथ ही समाज के मुस्लिम तबके का समर्थन भी हमें हासिल है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की तमाम कोशिशों के बावजूद भी बीएसपी नंबर दो पर रही। आपको बता दें कि यूपी निकाय चुनाव की 16 नगर निगमों में से 14 पर बीजेपी ने कब्जा किया है, जबकि 2 पर बीएसपी ने जीत दर्ज की। शुरुआती रुझानों में तो पांच नगर निगमों में वह आगे चल रही थी फिर बसपा के उम्मीदार ने मेरठ और अलीगढ़ के मेयर पद पर चुनाव जीत लिया। एसपी दूसरे, बीएसपी तीसरे और कांग्रेस चौथे स्थान पर रही।

 

read more at-