हज़रत मुहम्मद मुस्तफा की यौमे पैदाइश पर निकाला गया जुलूस

रायबरेली। पैगम्बरे इस्लाम मोहसिने इंसानियत हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलेह व सल्लम की यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर विगत 37 वर्षो की तरह इस वर्ष दिनंाक 02-12-2017 दिन शनिवार को सुबह 9 बजे एदारा-ए-शैरय्या उ0प्र0 खिन्नी तल्ला, रायबरेेली से अमीरे शरीयत उ0प्र0 हज़रत अल्लामा अलहाज पीर अब्दुल वदूद फकीह संस्थापक जुलूसे मुहम्मदी की सरपरस्ती में 38वाँ जुलूसे मुहम्मदी पूरी शान व शौकत से निकला। जिसमें शहर व देहात के लोग उमड़ते हुए जनसैलाब की तरह शामिल हुए। जुलेस के रास्तों में इंसानी जनसैलाब नज़र आ रहा था।

जुलेस के रास्ते पर नबी के चाहने वाले व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मनमोहक सजवाट के साथ भव्य स्वागत गेट लगाये गये थे। जूलूस में शामिल सभी अंजुमनों द्वारा नातशरीफ, नारे तकबीर व नारे रिसालत की गूंज लगाता हुआ जुलूस अपने रास्ते एदारा-ए-शरैय्या उ0प्र0 खिन्नी तल्ला से से निकल कर खोया मण्डी, कैपरगंज, घंटाघर, रोलवे स्टेशन रोड, डबल फाटक, जहानाबाद चैकी, कहारो का अड्डा होते हुए एदारा-ए-शरैय्या उ0प्र0 खिन्नी तल्ला चैराहे पर पहुँचा। खिन्नी तल्ला चैराहे पर जुलूसे मुहम्मदी में शामिल अंजुमनों में से राष्ट्रीय जागरूक मुस्लिम मोर्चा, रायबरेली के प्रदेश अध्यक्ष आफताब अहमद उर्फ रज्जू खाँ के सौजन्य से अन्जुमन रजा-ए-मुस्तफा छोटा घोसियाना को प्रथम पुरस्कार, अन्जुमन गुलामाने मुस्तफा बड़ा घोसियाना व अंजुमन गुलामाने मुस्तफा लश्करे आला हज़रत सुन्नी कमेटी बैहराना को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार तथा सुन्नत जमात ताजियादार कमेटी तेलियाकोट, अंजुमन आशिकाने मुस्तफा कमेटी तेलियाकोट को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार, एदारा-ए-शरैय्या के नाज़िमेआला मौलाना मोहम्मद अरबी उल अशरफ के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण पश्चात् सलातो-सलाम तथा मौलाना अरबी उल अशरफ की दुआ पर जुलूसे मुहम्मदी का समापन हुआ।

जुलूस को सफल बनाने में जुलूस में शामिल अंजुमनों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मो0 शहबाज खाँ, सईदुल हसन, हाफिज मोबीन अहमद, अकमल खाँ, फैय्याज खाँ, फिरोज नूरी, मुन्ना घोसी, उस्मान घोसी, ताज मोहम्मदर, अबरार अहमद, मास्टर शब्बीर, मो0 अशरफ, मो0 अहमद, इमाम अली, बउवा कुरैशी, चाँद खाँ, मुमताज खाँ, रहमान, मो0 कासिम, मो0 कलीम, निजामुद्दीन, आशू, अल्लाह वारसी, शब्बीर, मो0 असजद, मो0 अरसलान, मो0 नजीम, मो0 नासिर खाँ, जुबेर अहमद, शहजनवाज खाँ, वसीम अकरम, पप्पू खाँ, नजीर अहमद, मंशूर अहमद, फरीद अहमद, खलील अहमद, मोबीन अहमद, मो0 हलीम इज़हार खान आदि लोग उपस्थित रहे एवं जुलूस को सफल बनाने में जिला प्रशासन का भी सराहनीय योगदान रहा।