उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव की वोटिंग संपन्न, 59 सीटों पर 58 प्रतिशत से अधिक मतदान

उत्तर प्रदेश, लखनऊ ,20 फरवरी 2022 ,तीसरे चरण का मतदान शांति पूर्वक हुआ संपन्न,उप्र में 58 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इधर चुनावी सभा में ताल ठोकते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि उन्हें लगता है भारतीय जनता पार्टी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद समाजवादी पार्टी ‘समाप्तवादी पार्टी’ हो जाएगी,उधर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ थाना सैफई में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने की पुष्टि जिला निर्वाचन अधिकारी इटावा श्रुति सिंह ने की है।

फर्रुखाबाद में 62.85 प्रतिशत मतदान हुआ ,विधानसभा चुनाव में रविवार को मतदाताओं ने अपने मताधिकार का बटन दबाकर 42 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है। इस बार मतदाताओं के उत्साह से 62.85 फीसदी मतदान से जिला फर्स्ट डिवीजन पास हो गया। तीसरे चरण में कानपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, जालौन, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद में वोटिंग हुई। सभी जिलों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में रविवार को बुंदेलखंड के 5 जिले झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में 156 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में रिकॉर्ड हो गया। शाम 6 बजे तक ललितपुर में सबसे ज्यादा 72.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि सबसे कम जालौन में 59.96 हुआ है। कई जगह शाम 7 बजे बाद भी मतदान जारी था। झांसी के बबीना विधानसभा में सिमथरी गांव में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई। पथराव भी हुआ। कई घायल हुए हैं।

मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र के अवधनगर में मतदान के दौरान युवक को गोली मार दी गई। उसके पेट में गोली लगी है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मतदान के दौरान विवाद हुआ था। परिजनों ने सपा समर्थकों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है ,सभी प्रत्याशी के भाग्य का फैसला सुनने के लिए 18 दिन इंतजार करना होगा।@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply