उपद्रवियों के आगे पाकिस्तान सरकार ने घुटने टेके – कानून मंत्री जाहिद हामिद ने दिया इस्तीफ़ा

सांप्रदायिक विरोध प्रदर्शन के आगे पाकिस्तान सरकार ने घुटने टेका दिए हैं। पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने विरोध के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तानी मीडिया की जानकारी के मुताबिक जाहिद हामिद ने रविवार को इस्तीफा दिया है।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने तीन हफ्ते के लंबे विरोध को खत्म कर दिया है। विरोध की अध्यक्षता कर रहे इस्लामिक ग्रुप तहरीक-ए-लब्बैक के प्रवक्ता एजाज अशर्फी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी मांग को स्वीकार कर लिया गया है, इसलिए वे पीछे हट रहे हैं।

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से पुरानी प्रक्रिया का फिर से बहाल कर दिया गया था, लेकिन वे कानून मंत्री जाहिद के हटाए जाने की मांग पर अड़े हुए थे। दरअसल, चुनाव प्रक्रिया के शपथ पत्र में पैगम्बर मोहम्मद का नाम हटा दिए जाने के बाद पाकिस्तान में हिंसा भड़क उठी थी।

हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस और सेना ने कार्रवाई की जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हो गए। हिंसा इस कदर बढ़ रही थी कि इसकी लपटों ने कराची और लाहौर समेत अन्य शहरों को भी चपेट में ले लिया।

read more at-