एनटीपीसी के द्वारा घोषित अनुग्रह राशि में से एक करोड़ 30 लाख रुपये का वितरण शुरू

रायबरेलीं। (संदीप मौर्या ) एनटीपीसी के मैनेजमेंट के द्वारा घोषित अनुग्रह राशि का वितरण घायलों के बीच शुरू कर दिया गया स इसी क्रम में ,आज एनटीपीसी ऊंचाहार ने घायलों के बीच 1 करोड़ 30 लाख रुपये बांटे गए स ,नटीपीसी ने गंभीर रूप से घायलों को तत्काल राहत हेतु अब तक 09 घायलों को 10-10 लाख रूपया सीधे उनके खाते मे डाल दिया है तथा मामूली रूप से 20 धायलों को 2-2 लाख का चेक दिया गया । एनटीपीसी मैनेजमेंट ने आज भी चार ?ाायलों को बेहतर चिकित्सा के लि, रायबरेली से लखनउ शिफ्ट किया जिससे उनको बेहतर उपचार मिल सके स एनटीपीसी सभी घायलों के उपचार में कोई कोताही न हो, इसके लिए अपने कर्मचारियों की टीम इनकी सेवा मैं दिन रात शिफ्ट में लगाए हुए है स यह टीम इनकी दवा के साथ बेहतर इलाज की जिम्मेदारी रायबरेली , लखनऊ तथा दिल्ली में संभाले हुए है। तीन घायलों को बेहतर उपचार के उपरांत जिला अस्पताल रायबरेली से छुटटी दे दिया गया है। ऊँचाहार की चार यूनिट पूर्ववत चल रही है। यूनिट 18 अक्टूबर 2017 से ओवरहालिंग के लिये, बंद किया गया है।