एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने लपका गोल्ड ,

(अरुण सिंह चंदेल,वरिष्ठ पत्रकार,फोर्थ इंडिया न्यूज़)

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप ,दुबई 2021:में संजीत 91 किलो वेट ने गोल्ड, पंघल और शिव थापा ने सिल्वर मेडल जीत कर भारत की शान बढ़ाई ; भारत ने कुल 15 मेडल जीत कर टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
संजीत 91 किलो वेट ने गोल्ड मेडल जीता उन्होंने यह पदक कजाखस्तान के वैसिली को हरा कर प्राप्त किया। इसी टूर्नामेंट में अमित पंघल और शिव थापा को सिल्वर मेडल जीत कर गोल्ड से वंचित रह गए।भारत ने पहले 2019 में बैंकाक में हुए एशियन चैंपियनशिप में 13 मेडल जीते थे,इस बार15 मैडल जीते,जो अब तक के जीते गए मेडलों में सबसे ज्यादा मेडल है।

चैंपियनशिप में भारत को मिले 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल, खास बात यह है कि सबसे ज्यादा 10 मेडल महिला बॉक्सरों ने जीते हैं. इनमें 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। पुरुषों को 5 मेडल मिले, जिनमें एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

Be the first to comment

Leave a Reply