एसपी के आदेश के बावजूद सीओ के रहमों करम पर छुट्टा घूम रहे हैं एआरटीओ

 

बहराइच ।( डीपी श्रीवास्तव )एक ही नंबर से दो लाइसेंस जारी होने को लेकर संबंधित विभाग से मांगी गई सूचना में विभाग द्वारा लीपापोती किए जाने को लेकर अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
मालूम हो कि जनपद के भ्रष्ट विभागों में एक एआरटीओ कार्यालय से जारी लाइसेंस संख्या 1385/2005,1385/2005 दो अलग-अलग नामों से जारी होने को लेकर जब सामाजिक कार्यकर्ता रोशन लाल नाविक द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सम्बन्धित विभाग से जानकारी मांगी गई तो एआरटीओ द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी में उक्त लाइसेंस बृजेंद्र कुमार मौर्य पुत्र श्री रामचंद्र मौर्य पता आदमपुर जरवल रोड बताया गया,लेकिन उनके द्वारा उपलब्ध करवाई गई छायाप्रति में उक्त लाइसेंस राजकुमार पुत्र श्री रामप्रकट इंदिरा नगर रिसिया बाजार बहराइच का नाम पाया गया और विभाग के इस कूटरचित प्रयासों को लेकर श्री नाविक द्वारा एआरटीओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक को लिख दिया गया.

जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले को उचित कार्यवाही हेतु सीओ बहराइच को भेज दिया श्री नाविक ने बताया कि तत्कालीन सीओ व एआरटीओ के मध्य मिलीभगत हो जाने के कारण बिना कोई कार्यवाही किए कार्यवाही पत्र मुझे ही वापस भेज दिया गया और तो और सीओ द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी उसकी जानकारी नहीं दी गई अब एक बार फिर उक्त भ्रष्टाचार को लेकर श्री नाविक द्वारा पुलिस अधीक्षक को पत्र के माध्यम से अवगत करवाते हुए एआरटीओ बहराइच के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाए जाने हेतु लिखा गया है ।