ऐसे जानिए किसने आपको Whatsapp पर किया है ब्लॉक

Whatsapp पर अक्सर लोग छोटी-मोटी कहासुनी या लड़ाई की वजह से एक-दूसरे को ब्लॉक कर देते हैं. ब्लॉक होने वाले व्यक्ति को ये कभी पता ही नहीं चल पाता कि सामने वाले ने उसे ब्लॉक किया हुआ है. हम आपको बता रहे हैं, वो टिप्स जिससे आप यह जान सकेंगे, किन लोगों ने आपको अपनी फ्रेंडलिस्ट से ब्लॉक किया है…

Whatsapp पर ज्यादातर लोग अपनी प्रोफाइल पिक्चर सेट करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है बहुत दिनों तक आपको किसी दोस्त की प्रोफाइल पिक्चर नजर नहीं आती है, ऐसे में संभव है कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया हो.

आपके साथ ऐसा भी हो सकता है कि आप लगातार किसी व्यक्ति को Whatsapp पर मेसेज भेज रहे हैं, लेकिन वो मेसेज सेंड नहीं हो पाता है. आपको लगता है कि कोई टेक्निकल एरर होगी. लेकिन इस बात की संभावना ज्यादा है कि उस दोस्त ने आपको ब्लॉक कर दिया हो.

Whatsapp में किसी फ्रेंड के नाम के नीचे उसका लास्ट सीन या ‘ऑनलाइन’ लिखकर आता है, जो उसका करेंट स्टेट्स होता है. अगर आपको किसी दोस्त का लास्ट सीन या करेंट स्टेटस में कुछ भी नज़र नहीं आ रहा है, तो हो सकता है उस फ्रेंड ने आपको ब्लॉक कर दिया हो.

 

read more at-