ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लान्ट शुभारम्भ औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना,राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने किया

उत्तर प्रदेश,कानपुर,05 . 06 2021,करोना कहर के संकट के समय अनेक समाजसेवी,डॉक्टर्स,नर्सेज ,पुलिस कर्मी ,सफाई कर्मी आदि लोग लोगो की सेवा में जी जान से उतरे ,ऐसे ही कुछ अन्य लोग है जो सेवा देते रहे.,उन्ही में एक संस्थान है- नारायना मेडिकल कॉलेज जो निस्वार्थ लगा है। कोविड 19 महामारी के समय से नारायना मेडिकल कॉलेज द्वारा दिन रात कड़ी मेहनत कर लगभग 2000 मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के फलस्वरूप स्वस्थ्य कर सभी को घर भेजा था । आपदा के समय मे ऑक्सीजन संकट व भविष्य में आने वाली कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए नरायना ग्रुप ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लान्ट लगाने का निर्णय लिया ।जिसे समय रहते ही स्थापित भी कर लिया।जिसका आज शुभारम्भ औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना ,राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी से लगातार लड़ने के लिए सरकार कार्य कर रही है । जनपद के समस्त सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों द्वारा प्रभावी कार्यवही की जा रही है। जिसका परिणाम यह है कि जनपद में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है। भविष्य में कोरोना की तीसरी वेव आने की तैयारी जिला प्रशासन व अन्य प्राइवेट अस्पतालों द्वारा किया जा रहा है। जनपद में ऑक्सीजन के लिए आत्म निर्भर बनने के लिए प्रयास जारी है जिसके क्रम में आज नरायना मेडिकल कॉलेज द्वारा ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लाण्ट (पी0 एस0 ए0) जिसकी क्षमता -125 क्यूबिक मीटर प्रति घण्टा लगभग 426 डी -2 सिलेंडर प्रतिदिन है ।20 किलो लीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की क्षमता के टैंक है स्थापित किया गया यह खुशी की बात है कि जनपद ऑक्सीजन की उपलब्धता में आत्म निर्भर बन रहा है। इस अवसर पर राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, जिलाधिकारी कानपुर नगर, अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर, चेयरमैन कैलाश नारायन, सचिव अमित नरायन, आदि सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply