ऑल इंडिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी ने किया “शुभांजली वूमेन अवार्ड-2018” का शानदार आगाज

 

  •  इंडियन आइडल अकेडमी काकादेव में हुआ प्रतियोगिता का प्रथम ऑडिशन
  •  प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में हुनर मन्दों ने मंच पर जमकर विखेरी प्रतिभा
  •  प्रमुख समाजसेविका डॉ0 बनदेव कुमारी (बिंदु जी) के नेतृत्त्व में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
  •  महिला बंदियों द्वारा बनाई गई ज्वैलरी और अन्य डेकोरेशन प्रोडक्ट दर्शकों के बीच रहे आकर्षण का केंद्र
  •  यू0पी0 के सभी शहरों में ऐसे ऑडिशन करके संस्था प्रतिभावान बच्चों को करेगी चयनित, बढ़ायेगी आगे

कानपुर महानगर| (सर्वोत्तम तिवारी) हुनर मन्दों के हुनर और उनमें छिपी अनोखी कला को निखारते हुये उनको आगे बढ़ाने के लिये ऑल इंडिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी संस्था द्वारा “शुभांजली वूमेन अवार्ड-2018” कार्यक्रम का आयोजन किया गया| प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया|

इंडियन आइडियल अकेडमी काकादेव में शुरू हुई इस शानदार प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी| वरिष्ठ समाज सेविका डॉ0 बनदेव कुमारी सिंह (बिंदु जी) के नेतृत्त्व में आयोजित इस ऑडिशन में नृत्य, गायन, वादन एवं अन्य कलाओं के माहिर प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन इस मंच पर किया| इस दौरान अपनी कला में माहिर हुनर मन्द अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार करते दिखे| प्रदर्शन के दौरान हुनर बाजों के हुनर को देख मंच पर मौजूद जज भी हतप्रभ थे| समाज सेवा में अग्रणी इस संस्था के प्रथम ऑडिशन में मंच से दिव्यांग बच्चों के डांस की प्रस्तुति का हर मौजूद सख्स कायल दिखा|

ऑल इंडिया वूमेन एण्ड डेवलपमेंट सोसाइटी संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं का सम्मान व उनको आत्म निर्भर बनाना है| जिसमें बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ0 बिंदु सिंह का बहुमूल्य योगदान है|


आयोजित ऑडिशन के दौरान जहाँ इस मंच से “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नारी शक्ति को सशक्त बनाओ व सम्मान दिलाओ, के तहत ग्यारह महिलाओं को शक्ति स्वरूपा सम्मान व ग्यारह बच्चियों को नवदेवी सम्मान दिया जायेगा वहीं ग्यारह पुरुषों को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया जायेगा|


कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ के बीच महिला बंदियों द्वारा तैयार की गई आकर्षक ज्वैलरी और अन्य सजावट के सामान आकर्षण का केंद्र थे|
संस्था प्रमुख डॉ0 बिंदु जी ने बताया कि ऑल इंडिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी के द्वारा यू0पी0 के सभी शहरों में ऐसे ही ऑडिशन लिये जायेंगे| वरिष्ठ समाज सेविका और संस्था प्रमुख डॉ0 बिंदु जी के अनुसार संस्था द्वारा आयोजित भिन्न-भिन्न ऑडिशंस के दौरान प्रतिभावान बच्चों को उनकी कला और प्रतिभा के अनुसार चयनित करते हुये उन्हें प्रशिक्षित करके आगे तक ले जाया जायेगा|


काकादेव में आयोजित संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया वूमेन डेवलेपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी की पूरी टीम व शहर की कई गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित रहीं|


कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी संस्था प्रमुख डॉ0 बनदेव कुमारी सिंह (बिंदु जी) शुभांगी, स्नेह अग्निहोत्री, अनुपमा सिंह भदौरिया, सुबोध, जीतू, अभिषेक, शारिक, शिवी, बंटी, समाजसेवी मंजू भाटिया, राघव, निर्मल, सुषमा निगम, आभा निगम, सुशांत, प्रीती, शिवांगी, जय, प्रखर, अंश, युवराज सहित कई लोग मौजूद रहे|