ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का नाम एक हत्या के मामले में सामने आया

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार(23 वर्षीय)का नाम एक हत्या के मामले में सामने आया,इनका नाम सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर रेड मारी. विदित हो कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते मंगलवार पहलवानों के दो ग्रुप के बीच झगड़ा हुआ था,जिसमें एक पहलवान की मृत्यु हो गई थी,इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार समेत दो अन्य पहलवानों के घर छापेमारी मार रही है,प्राथमिकी में कहा गया है कि चार घंटे तक चली इस घटना में दो अन्य लोग घायल हुए हैं, उन्होंने पुलिस को बताया कि उन पर ‘शारीरिक हमला’ किया गया था. एडीसीपी ने बताया ‘मृतक की पहचान सागर कुमार के रूप में हुई है .मर्डर केस में पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है,दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के बेटे और घायलों की पहचान सोनू महल (35) और अमित कुमार (27) के रूप में हुई है. हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है. प्रिंस दलाल (24) को गिरफ्तार किया है और मौके से एक डबल बैरल बंदूक जब्त की है.प्रथिमिकी सहायक उप-निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा दर्ज की गई थी, प्राम्भिक जांच में यह सामने आया है कि सुशील पहलवान (कुमार) और उनके सहयोगियों ने यह अपराध किया.पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार सात मई को हरिद्वार में होने की सोचना मिली थी। सूत्र बताते है कि हरिद्वार में उसकी लोकेशन मिली थी।पहलवान सुशील कुमार पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया है @फोर्थ इंडिया न्यूज़