कानपुर में आइडिया ऑफिस के टी0एस0एम0 पर लगा छेड़छाड़ का आरोप

  •   सुरक्षित नहीं हैं महिलायें, लग्जरी ऑफिस में दरिंदगी का शिकार होते बची युवती
  •   विरोध करने पर की गई मारपीट, मुँह खोलने पर आरोपी ने दी घर से उठवा लेने की धमकी
  •   डरी सहमी युवती पहुँची आशा ज्योति केंद्र, बोली जान और इज्जत के पीछे पड़ा दरिंदा
  •   मामला संज्ञान में आते ही आशा ज्योति केंद्र स्टाफ ने युवती को दिया मदद का आश्वासन

कानपुर महानगर| (सर्वोत्तम तिवारी) शहर में एक आइडिया ऑफिस के टी0एस0एम0 पर ऑफिस में ही काम करने वाली युवती ने आउटलेट दिखाने के नाम पर ले जाते समय कार में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है| वहीं युवती ने अपनी सहेली के साथ भी टी0एस0एम0 द्वारा ऐसी ही घिनौनी हरकत की भी बात कही है|

शिविल लाइंस में आइडिया का ऑफिस है| आज रावतपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केंद्र में एक युवती पहुंची| सिविल लाइंस के इस आइडिया ऑफिस में काम करने वाली इस युवती ने बताया कि अपनी सहेली के रिफरेन्स से कुछ दिन पहले आइडिया ऑफिस में जॉब करने गई थी|

ऑफिस में ज्वाइन करने के बाद टी0एस0एम0 उसे आउटलेट और कम्पनी की कैनोपी की जगह दिखाने के बहाने कार से फील्ड में लेकर गया| और सुनसान जगह देखकर कार के अंदर ही टी0एस0एम0 उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा| जिसका विरोध कर वह कार से बाहर उतरने लगी इस पर टी0एस0एम0 ने गाड़ी लॉक कर ली और जबरदस्ती करते हुये मारपीट भी की| युवती ने बताया कि किसी तरह वह उसके चंगुल से छूट पाई| इस दौरान टी0एस0एम0 ने युवती को शिकायत और मुँह खोलने पर जान से मार देने की धमकी दी|
दरिंदगी का शिकार होते बची यह युवती जब आइडिया ऑफिस पहुँची और वहाँ मौजूद सीनियर्स को सारी घटना बतायी तो उल्टा उसे ही हड़काया गया और ऑफिस से निकाल दिया गया|

युवती ने बताया कि दूसरे दिन फिर वह ऑफिस गई तो उसे गेट से ही नहीं घुसने दिया गया और न ही उसका पेमेंट किया गया| साथ ही मुँह खोलने व कहीँ और शिकायत करने पर बहुत बुरा अंजाम भुगतने की बात कही गई|

अपने साथ हुई इस ज्यादती और इज्जत पर हमले से आहत युवती रोती हुई चुपचाप घर चली आई| लेकिन अपने “नापाक मंसूबे” में “नाकाम” टी0एस0एम0 के धमकी भरे फोन कॉल्स से वह और दहशत में आ गई|

ऐसी घिनौनी हरकत की शिकार डरी-सहमी युवती न्याय की आस में मदद के लिये रावतपुर स्थित आशा ज्योति केंद्र पहुँची और सारा घटनाक्रम बताया| मामला संज्ञान में लेते हुये आशा ज्योति केंद्र के स्टाफ ने पीड़िता को मदद का भरोसा दिलाया है|