काशी की संकरी गलियों में दौड़ेगी हाइटेक बाइक, 9 MM पिस्टल से लैस होंगे जवान

वाराणसी पुलिस द्वारा यूपी का पहला हाईटेक और स्मार्ट बाइक दस्ते बनाया है. जिसकों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर लॉन्च किया. जीपीएस से लैस ये हाईटेक बाइक काशी की संकरी गलियों के अंदर तक आसानी से चली जाएगी.

बता दें, कि अब 9 एमएम की पिस्टल से लैस होकर ये हाईटेक बाइक दस्ता पूरे शहर में कानून व्यवस्था की निगरानी करेगा.वाराणसी पुलिस की तर्ज पर यूपी में भी ये सेवा शुरू होगी. वहीं 1600 बाइक पुलिस को उपलब्ध कराया गया हैं.

एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि यूपी का पहला मोटर साइकिलों का 63 दस्ता बना है, ज‍िसमें एक दस्ते में 5 जवान रहेंगे. एक बार में 2 लोग रन करेंगे. पूरी टीम कंट्रोल रूम से जुड़ी रहेगी.
वहीं बाइकों में जीपीएस के साथ फर्स्ट ट्रेट बॉक्स, छोटा फायर कंट्रोल सिस्टम, जवानों बुलेट फ्रूफ जैकेट और लाउडस्पीकर से लैस रखा जाएगा.

 

Read More at-