किसी ने लिया “नामांकन फार्म” तो किसी ने कराया नामांकन, नगर निगम कार्यालय कुछ इस अंदाज में पहुंचे ” निकाय चुनाव में किस्मत आजमा रहे लड़ाके”

  •  निकाय चुनाव में नामांकन की अन्तिम तिथि नजदीक आती देख प्रत्याशियों ने नामांकन में दिखायी तेजी
  •  पार्टियों द्वारा अपने पत्ते खोलने में की जा रही देरी से ज्यादार ने कराया निर्दलीय नामांकन
  •  वार्ड 74 श्यामनगर से युवा सपा नेता वरुण यादव ने समर्थकों के साथ कराया निर्दलीय नामांकन
  •  कोई “सादगी” से तो कोई “गाजे-बाजे” के साथ पहुंचा नगर निगम, दावेदारी पेश करते हुये कराया नामांकन
  •  वार्ड 78 सिविल लाइन्स से “खुली जीप” पर “रौबीले अंदाज” में नामांकन कराने पहुँचे वरिष्ठ पत्रकार के0के0 साहू

कानपुर महानगर| (सर्वोत्तम तिवारी) शहर में होने वाले निकाय चुनाव की सरगर्मियाँ जोरों पर हैं| आज सुबह से ही नगर निगम कार्यालय मोतीझील में निकाय चुनाव में किस्मत आजमा रहे “लड़ाकों” की चहल कदमी जोरों पर दिखी| शहर भर से पहुँचे प्रत्याशियों में से किसी ने नामांकन फार्म लिया तो किसी ने अपना नामांकन करवाया| पार्टियों द्वारा अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने में हो रही देरी से अधिकतर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया, जबकि निर्दलीय नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों में कई लोग या तो किसी न किसी पार्टी के “सक्रिय सदस्य” रहे हैं या फिर अपनी-अपनी पार्टी का “चर्चित चेहरा”|

वार्ड 74 श्यामनगर से अपना नामांकन कराने आये वरुण यादव समर्थकों के साथ

आज नामांकन कराने वालों में वार्ड 74 श्यामनगर से युवा छात्र नेता वरुण यादव ने निर्दलीय नामांकन कराया| जबकि कानपुर महानगर व उनके क्षेत्र में वरुण को सपा का सक्रिय और तेज तर्रार नेता माना जाता है| वहीं वार्ड 43 नवाबगंज से अधिवक्ता सपना कनौजिया ने भी समर्थकों के साथ अपना नामांकन करवाया| सपना ने बताया कि जन सेवा ही हमारा संकल्प है और हम अपने वार्ड के समुचित बहुमुखी विकास का एजेंडा लेकर मैदान में हैं| वार्ड 78 सिविल लाइन्स से वरिष्ठ पत्रकार के0के0 साहू ने अपने सैकड़ों समर्थकों और तमाम पत्रकार साथियों के साथ नामांकन कराया| रौबीले अंदाज में पहुँचे के0के0 साहू का नामांकन जुलूस देखने लायक था|

वार्ड 78 सिविल लाइन्स से वरिष्ठ पत्रकार के0के0 साहू दिग्गजों के साथ रौबीलों अंदाज में नामांकन कराते हुये

वार्ड 29 सनिगवां से महिला जन उत्थान समिति की अध्यक्ष सरिता केशरी, वार्ड 21 खाड़ेपुर से जमुना देवी, वार्ड 3 चुन्नीगंज से प्रदीप कुमार, वार्ड 45 विश्वबैंक बर्रा से मोहिनी देवी सहित सैकड़ों लोगों ने नामांकन प्रक्रिया पूरी की|

वार्ड 43 नवाब गंज से अपना नामांकन कराती अधिवक्ता सपना कनौजिया नामांकन के दौरान अपने समर्थकों के साथ

 

नामांकन के बाद पत्रकारों से रूबरू होती वार्ड 29 पार्षद प्रत्याशी सरिता केशरी
वार्ड 45 विश्वबैंक बर्रा से मोहिनी देवी

 

नामांकन फार्म लेने पहुंचा यह नेता नगर निगम में रहा चर्चा का विषय

देवी प्रसाद गुप्ता लोगों के बीच चर्चा का विषय रहे

निकाय चुनाव के लिये अपना नामांकन फार्म लेने पहुँचे भजपा के वरिष्ठ और जुझारू नेता देवी प्रसाद गुप्ता लोगों के बीच चर्चा का विषय रहे| कई पार्टी के दिग्गजों को शिखर पर पहुंचाने वाले देवी प्रसाद गुप्ता इस बार निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं|
इनके कद और काँठी को देखकर हर कोई हतप्रभ था| इन्होंने नगर निगम कार्यालय में जैसे ही दस्तक दी लोगों में देखने और राजनीतिक चर्चाओं की होड़ लग गई|