खुशखबरी! चार्जिंग का झंझट खत्म- अब बिना बैटरी के चलेंगे मोबाइल फोन

नई दिल्ली (07 जुलाई): अमेरिकी शोधकर्ताओं ने दुनिया का पहला बिना बैटरी वाला मोबाइल बनाने का दावा किया है। यह मोबाइल फोन  आसपास के रेडियो सिग्नल और लाइट से संचालित होता है। यह डिवाइस माइक्रोफोन और स्पीकर के साउंड वाइब्रेशन के ज़रिए सिग्नल को इनकोड करता है। वहीं, 31 फीट दूर स्थित बेस स्टेशन से पावर लेकर यह फोन से सफलतापूर्वक कॉल कर सकता है।

 

read more- NEWS24