खुशखबरी : 101 पुलिस इंस्पेक्टरों को मिला प्रमोशन, इंस्पेक्टर से बनाए गए डिप्टी एसपी

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को देखते हुए सरकार  ने एक बड़ा सराहनीय कदम उठाया है। योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को और सख्त करने के लिए 101 इंस्पेक्टरों का प्रमोशन कर उन्हें डिप्टी एसपी बना दिया गया है। इस प्रमोशन के बाद ने कयास जा रहे है, कि बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए डीजीपी सुलखान सिंह ने ये बड़ा फैसला लिया है। जल्द ही विभाग के जरिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

इस संबंध में डीजीपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए ये बड़ा कदम उठाया गया है और उम्मीद की जा रही है, कि इस प्रमोशन से कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा। जिससे आपराधिक घटनाओं को रोका जा सकेगा और अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसा जा सके।

101 इंस्पेक्टर बने डिप्टी एसपी 

साईबर सेल के प्रभारी एसटीफ आईपी सिंह बने डिप्टी एसपी।

एटीएस वाराणसी यूनिट में तैनात विजय मल यादव बने डिप्टी एसपी ।

ऋषिकेश यादव को प्रमोशन कर बनाया गया डिप्टी एसपी।

रायबरेली नागेश मिश्रा बने सीओ।

ईओडब्लू में तैनात अंजनी राय बने सीओ।

कानपुर देहात में तैनात शैलेन्द्र सिंह बने डिप्टी एसपी।

अमेठी में तैनात आरपी शाही बने डिप्टी एसपी।

इलाहाबाद में तैनात विवेक रंजन बने डिप्टी एसपी।

बाराबंकी में तैनात विजय राणा बने डिप्टी एसपी।

 

प्रदेश की पुलिस निकाय चुनाव के दौरान एक दम सक्रिय होती नजर आ रही है। प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए सरकार एक के बाद एक नये कदम उठा रही है। जिससे प्रदेश अपराध मुक्त हो, ताजा उदाहरण 101 इंस्पेक्टरों के प्रमोशन से लगाया जा सकता है।

 

read more at-