गोरखपुर कांड: आरोपी डॉ कफील खान को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले महीने हुई बच्‍चों की मौत के मामले में स्‍पेशल टास्‍क फोर्स ने आरोपी डॉ. कफील खान को हिरासत में ले लिया है। बीआरडी मेडिकल कलेज में अगस्त के दूसरे हफ्ते में छह दिनों में 63 लोगों की मौत हो गई थी। 10 और 11 अगस्त को 30 बच्चों की मौत ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दिए जाने से हो गई थी। इस हृदयविदारक घटना के बाद चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक के के गुप्ता ने 23 अगस्त को सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली फर्म पुष्पा सेल्स के संचालकों के अलावा कई कर्मचारियों व डाक्टरों को भी नामजद किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की मौत के मामले में मुख्य सचिव राजीव कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा था। उन्होंने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी थी। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा की अपर मुख्य सचिव अनीता भटनागर जैन को पद से हटा दिया गया था।

मामले में आरोपी निलंबित प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्‍हें 31 अगस्‍त को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 

Read More- Jansatta