चक्रवाती तूफान गुलाब का दक्षिण में कहर,

नयी दिल्ली,26 सितम्बर 2021 ,चक्रवाती तूफान गुलाब दक्षिण भारत में कहर ढा रहा है ,आंध्र प्रदेश और ओड़िशा के तटीय इलाकों से चक्रवाती तूफान गुलाब टकरा चूका है। उन क्षेत्रो में जोरदार बारिश हो रही थी। तूफानी हवाये चली,। दोनों ही राज्यों के तटीय क्षेत्रों पर तूफान का असर तीन घंटों तक देखा गया था

चक्रवाती तूफान गुलाब आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से शाम लगभग 7 बजे शाम को टकराया। तूफान गुलाबके साथ ही आंध्र के श्रीकाकुलम में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। तट के किनारे एक नाव भी तूफान की चपेट में आ गयी। नांव में 6 मछुआरे थे, सभी मछुवारे तेज लहर के टकराने से नांव समेत समुद्र में पलट गए। इस हादसे में से दो की मौत हुई, हादसा मंडासा तट पर हुआ । तीन सुरक्षित तट तक पहुंच गए और एक मछुआरा अब भी लापता है। उसकी तलाश में नौसेना बचाव अभियान चला रही है। चक्रवात ने उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा तट को पार कर लिया है। इसके कारण आंध्र के उत्तरी और ओडिशा के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश हो रही है। @फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply