जयपुरिया स्कूल प्रबंधन ने किया डॉ हेमंत मोहन का भव्य सम्मान

(संजय मौर्या वरिष्ठ स्वतन्त्र पत्रकार)
उत्तर प्रदेश,कानपुर,24 जून 2021, कोरोना का कहर जब चारो ओर था, उसी समय कुछ कोरोना योद्धा समाज के लिए जान लड़ाये खड़े थे,कोरोना काल में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट सेवाएं देने हेतु एवं गरीबों निर्धनों एवं जरूरतमंदों को निशुल्क होम्योपैथी दवाएं वितरित करके समाज सेवा की एक नई मिसाल कायम करने एवं साथ ही सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के प्रबंधक,प्रधानाचार्य,छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं स्टाफ को कोरोना काल के दौरान अपनी सेवाएं सलाह एवं समय पड़ने पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए “वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर हेमंत मोहन” को सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल प्रबंधन द्वारा समाज एवं चिकित्सा क्षेत्र में किए गए उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने कहा कि कोरोना काल में अपना बहुमूल्य समय निकालकर डॉ हेमंत ने स्कूल को जो समय दिया है उसके लिए स्कूल प्रबंधन आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है एवं भविष्य में भी डॉ हेमंत की सेवाएं लेने के लिए तत्पर है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शिखा बनर्जी ने विशेष रुप से डॉ हेमंत मोहन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए डॉ हेमंत ने कहा यह सम्मान पाकर वे अपने आप को और भी प्रेरित महसूस कर रहे हैं। एवं इस प्रकार के सम्मान उन्हें अपने समाज सेवा के कार्य करने के लिए और प्रेरित करते रहेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply