जीएसटी लागू हुआ तो सिर्फ 38 रुपये में बिकेगा पेट्रोल

नई दिल्ली- देश भर में 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद से तमाम चीजों की कीमतों में बड़ी राहत मिली है। फिलहाल देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले तीन साल के उच्चतम स्तर पर हैं, जिसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार आलोचना झेल रही है। हालांकि पेट्रोल और डीजल पर भी यदि जीएसटी लागू कर दिया जाए तो स्थितियां खासी बदल सकती हैं। बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव के साथ ही जीएसटी लागू किए जाने की भी वकालत की थी।

शनिवार को पेट्रोल की कीमतें

शनिवार को मुंबई में पेट्रोल देश में सबसे अधिक 79.59 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। इसके अलावा दिल्ली में 70.48, कोलकाता में 73.22 और चेन्नै में 73.06 रुपये लीटर में बिक रहा है। वहीं, मुंबई में डीजल सबसे अधिक 62.50 रुपये में बिक रहा है। देश सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑइल के मुताबिक दिल्ली में डीलर सिर्फ 30.45 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल खरीद रहे हैं। इसके बाद इसमें 21.48 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगती है और 3.57 रुपये प्रति लीटर डीलर कमिशन लिया जाता है। इसके बाद 27 फीसदी की दर से इस पर वैट (14.98 रुपये) लगता है। इस तरह कुल कीमत 70.48 रुपये हो जाती है। वैट राज्यों के अनुसार अलग-अलग होता है। यही वजह है कि अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भिन्न होती हैं।

यदि GST लागू हो जाए?

मान लीजिए पेट्रोल पर 12 पर्सेंट जीएसटी लगता है तो वैट और एक्साइज ड्यूटी समाप्त हो जाएंगे और डीलर कमिशन लगाने के बाद भी राजधानी में करीब 38 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल की बिक्री होगी। यही नहीं पेट्रोल पर जीएसटी 18 फीसदी भी कर दिया जाए तो यह कीमत 40 रुपये के करीब ही होगी। जीएसटी के अधिकतम स्लैब 28 पर्सेंट को यदि पेट्रोल पर लागू किया जाए तब भी कीमत 44 रुपये के करीब होगी, जो मौजूदा रेट से बहुत कम होगा।

देखें, कैसे बढ़ जाती है पेट्रोल की कीमत…
Read More at-