टेस्ला का इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक एकबार चार्ज करने पर चलेगा 480 किलोमीटर

नई दिल्ली (26 अगस्त): अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता स्टार्टअप टेस्ला का सेमी ट्रक एक बार चार्ज करने पर करीब 320-480 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रक सेल्फ-ड्राइविंग भी होगा। टेस्ला ने इस ट्रक के बारे में कहा है कि वह अपने संभावित ग्राहकों से बातचीत कर रहा है ताकि इस ट्रक को उनकी ज़रूरतों के हिसाब से बनाया जा सके।

 

Read More- news24