डेरा प्रमुख मामले में राजस्थान पुलिस के सिपाही ओम बुडानिया पर शिकंजा

पंचकूला  : हनुमानगढ़ का सिपाही ओम बुडानिया पंचकूला पुलिस की हिरासत में। पंचकूला जिला अदालत में आरोपी ओम बुडानिया को किया गया आज पेश। पंचकूला जिला अदालत ने आरोपी ओम बुडानिया को भेजा 2 दिन की पुलिस रिमांड पर। रिमांड के दौरान पूछताछ से हो सकते हैं दंगों के दौरान गुरमीत राम रहीम को भागने की साजिश से जुड़े व अन्य कई मामलों में बड़े खुलासे। हनुमानगढ़ से पंचकूला बुलाकर लिया हिरासत में। बाबा की सुरक्षा में तैनात था सिपाही ओम बुडानिया। बाबा को भगाने की साजिश में शामिल होने का अंदेशा।
देशद्रोह सहित आर्म्स एक्ट के मामलों में पूछताछ की सूचना। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी पंचकूला पुलिस। पिछले 12 सालों से आरोपी ओम बुडानिया गुरमीत राम रहीम की सुरक्षा में था तैनात। ओम बुडानिया डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का था बेहद करीबी। पंचकूला में 25 अगस्त को सीबीआई कोर्ट द्वारा बाबा राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद बाबा को भागने का है आरोप।

 

Read More at-