तबरेज़ राणा की तलाश कर रही है पुलिस

उत्तर प्रदेश,लखनऊ ,03 जुलाई 2021,मुनव्वर राणा उर्दू शायरी में मशहूर है।राणा द्वारा रचित एक कविता शाहदाबा के लिये उन्हें सन् 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार का सम्मानित मिला था,मुनव्वर राणा की अब तक एक दर्जन से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं,वे लखनऊ में रहते हैं और आजकल चर्चा में है, उ प्र के रायबरेली में पुलिस मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज़ राणा की तलाश कर रही है,पुलिस का आरोप है कि तबरेज़ ने अपने ऊपर जानलेवा हमला करवाकर अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने की साज़िश रची थी।मुनव्वर राणा के भाई इस्माइल राणा भी समस्त आरोपों को गलत बताते है। शायर मुन्नवर राना के बेटे तबरेज को गिरफ्तार करने के लिए रायबरेली पुलिस बृहस्पतिवार देर रात करीब दो बजे लखनऊ पहुंची थी।जब रात को एफआई टावर अपार्टमेंट में उनके फ्लैट पर पहुंची तो उसी समय रायबरेली के आवास पर भी छापा डाला गया उस समय पुलिसको खली हाथ लौटना पड़ा। मुन्नवर राणा का आरोप है कि छापा डालते वक्त महिलाओं व उनसे भी अभद्रता की गई। सभी परिवार वालो के मोबाइल पुलिस ने छीन लिए गए थे।इन समस्त आरोपों को पुलिस ने खारिज किया।
पुलिस के अनुसार पूरा मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा बताया जाता है,सूत्रों बताते है कि पुलिस ने तबरेज़ की गिरफ़्तारी के लिए टीम बनाई है,उधर मुनव्वर राणा के परिवार का कहना है कि पुलिस ने ‘तबरेज़ ख़िलाफ़ झूठे सबूत गढ़ कर, उसको जबरन फंसाया जा रहा है।

@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply