ताज नगरी से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक “श्री साईं शाकिर” के भजनों पर झूमेंगे भक्त, “बाबा बड़े दयालु हैं” हनुमान मंदिर का 30वां वार्षिकोत्सव आज

✍🏿 सर्वोत्तम तिवारी,कानपुर

 

– पी0ए0सी0 रोड में विगत 30 वर्षों से हो रहा है भव्य मेले का आयोजन

– कार्यक्रम की खास बात हर वर्ष बदल-बदल कर लाये जाते हैं “सेलेब्रिटी” टॉप के भजन गायक

– दिल्ली से आये टी0 सीरीज के “नितिन चक्रधारी एण्ड ग्रुप” की झाँकियाँ होंगी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

– वरिष्ठ भाजपा नेता “गोपाल गुप्ता” द्वारा आयोजित किया जाता है यह विशाल कार्यक्रम, देवी जागरण में दिखता है मेले सा नजारा

– कानपुर की धरती पर एक ऐसा ऐतिहासिक देवी जागरण, जिसमें होती है लाखों की भीड़, भक्त सालों से करते हैं मेले का इंतजार

– प्रशासन की मुस्तैदी और कार्यकर्ताओं की सक्रियता के साथ “कार्यक्रम संयोजक गोपाल गुप्ता” की सूझ-बूझ व दशकों पुराने जबरदस्त अनुभव से निर्विघ्न सम्पन्न होता है भव्य मेला

 

कार्यक्रम आयोजक- गोपाल गुप्ता

 

————————-

कानपुर महानगर| कृष्णानगर के पी0ए0सी0 रोड में “बाबा बड़े दयालू हैं” हनुमान मंदिर के 30वें वार्षिकोत्सव की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं| इस शारदीय नवरात्रि महोत्सव में आज जहाँ दिल्ली से पधार रहे टी0 सीरीज कलाकारों के ग्रुप “नितिन चक्रधारी” की मनमोहक झाँकियाँ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगी, वहीं “ताज नगरी आगरा” से पधार रहे सुप्रसिद्ध भजन गायक “श्री साईं शाकिर” माता रानी के भजनों पर भक्तों को झुमायेंगे|

पी0ए0सी0 रोड में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम की कई खास विशेषतायें हैं| विगत 30 वर्षों से हो रहे इस देवी जागरण ने मेले का रूप ले लिया| कानपुर की धरती पर यह एक ऐतिहासिक देवी जागरण है जिसमें कि लाखों की भीड़ होती है| और वो भक्तों की भीड़ रात भर झाँकियों और भजनों का आनंद उठाती है| सुबह तारा रानी की कथा के साथ प्रसाद लेने के बाद ही भक्तों के लौटने का सिलसिला शुरू होता है| इस मेले का इंतजार आने वाले भक्त और दूर-दूर से दुकान लगाने आने वाले दुकानदार सालों से करते हैं|
कार्यक्रम की खास बात ये है कि हर साल आने वाली “सेलेब्रिटी” भजन गायक बदल-बदल कर लाये जाते हैं जिससे लोगों में महीनों पहले से ही यह जानने का उत्साह रहता है कि मेले की तारीख क्या है? और अबकी बार कौन कलाकार आ रहा है?
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में “सुप्रसिद्ध सेलेब्रिटी लखबीर सिंह लक्खा” जैसे भजन गायक दशकों पहले बुलाये जा चुके हैं|
आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता “गोपाल गुप्ता” ने बताया कि आज के कार्यक्रम में “चंदन एण्ड पार्टी” कानपुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया जायेगा| और आगरा से पधार रहे मुख्य सुप्रसिद्ध भजन गायक “श्री साईं शाकिर” के साथ कई प्रसिद्ध भजन गायक माता रानी के भजनों की प्रस्तुति देंगे|
साथ ही बताया कि टी0 सीरीज के “नितिन चक्रधारी” ग्रुप नई दिल्ली के कलाकारों द्वारा बीच-बीच में मनमोहक झाँकियों की प्रस्तुति भी की जायेगी जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगी|
इस मेले में जगह-जगह कई देवी दरबारों की झाँकियाँ, वैष्णों देवी की गुफा आदि भी मेला दर्शकों व बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र होते हैं|
इस नवरात्रि महोत्सव में माता रानी के दरबार में मत्था टेकनें के लिये कई राजनीतिक हस्तियां, कई प्रमुख समाजसेवी, व भिन्न-भिन्न मन्दिरों के धर्म गुरु भी पधारते हैं|
कानपुर महानगर का यह एक ऐसा ऐतिहासिक देवी जागरण है जिसमें लाखों की भीड़ होती है और कार्यक्रम स्थल का नजारा मेले सा होता है| कहीं कोई बाधा न आये इसके लिये कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन भी सतर्क रहता है| आज विजयदशमी और यह नवरात्रि महोत्सव एक ही दिन पड़ जाने से कहीं अधिक भीड़ होने की संभावना है|
कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं शाम ढलते ही दूर-दूर से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है| जो रात भर माता रानी के भजनों और झाँकियों का आनंद उठाते हैं|