थाना दिवस मेें पुलिस ने सुनी फरियादियों की समस्यायें

रायबरेली। लालगंज कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक षिवहरि मीना ने पहुंचकर फरियादियों की समस्यायें सुनी। समाधान दिवस में आठ षिकायतों को सुनकर एसपी ने तत्काल उनके निस्तारण के आदेष मातहतो को दिये।
पूरे बाबू मजरे गौरा रूपई गांव निवासी रामसहाय पुत्र रामलाल ने जमीनी विवाद, हसनापुर गांव निवासिनी बिटोल पत्नी षंकर ने जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने, गोविंदपुर वलौली निवासिनी अंजना पत्नी कात्यायनी कुमार ने पैतृक जमीन पर जबरन रास्ता निकाले जाने, पूरे माधव मजरे चिलौला गांव निवासी बुद्वीलाल ने अपनी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य किये जाने, सेमरपहा निवासी संजय कुमार ने पडोसियों पर निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाये जाने की षिकायत की। इसके अलावा भी कई ऐसे मामले रहे जिनका मौके पर निस्तारण नही हो सका। एसपी ने सभी मामलो के पारदर्षीपूर्ण निस्तारण के आदेष दिये है। एसपी ने कहा कि षिकायतों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाष्त नही की जायेगी। मौके पर एक षिकायत का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार डाॅ0 जगन्नाथ सिंह, सीओं, कोतवाली रवेंद्र सिंह समेंत एसआई रामकृपाल सिंह, संतोष अवस्थी समेंत राजस्व विभाग के कर्मी मौजूद रहे।