प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर खेलकूद मे अपनी पहचान बनाये बच्चे-राजेश कुमार प्रजापति

राष्ट्रीय स्तर पर जाने के लिए बच्चों को नियमित अभ्यास कराना जरूरी-बीएसए

रायबरेली।(संदीप मौर्या ) जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शैक्षिक सत्र 2017 के बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का समापन द्वितीय दिवस आज बतौर मुख्य अतिथि राजेश कुमार प्रजापति अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं विशिष्ट अतिथि प्रभारी प्राचार्य डायट जे पी सिंह के द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया गया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक दौड़ 50 मीटर संजय लालगंज प्रथम, सचिन गौरा द्वितीय, विशाल गौरा तृतीय, दौड़ 100 मीटर में राहुल सरेनी प्रथम, नरेंद्र बछरावां द्वितीय, नितिन हरचंदपुर तृतीय रहे।

इसके अतिरिक्त 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में संजय लालगंज प्रथम, नरेंद्र बछरावां द्वितीय, राहुल सरेनी तृतीय स्थान पर रहे जबकि 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता मे राहुल सरेनी प्रथम, अभिषेक जगतपुर द्वितीय, अमित कुमार डलमऊ तृतीय रहे। लंबी कूद में संजय लालगंज प्रथम, नितिन सोनकर हरचंदपुर द्वितीय, विशाल गौरा तृतीय रहे। 50 मीटर दौड़ बालिका में वैशाली लालगंज प्रथम, डाली सिंह डलमऊ द्वितीय, किरण डलमऊ तृतीय, दौड़ 100 मीटर बालिका में संगीता जगतपुर प्रथम, डाली सिंह डलमऊ द्वितीय, किरण डलमऊ तृतीय, दौड़ 200 मीटर बालिका में रोशनी डलमऊ प्रथम, कविता बछरावां द्वितीय, पूजा राही तृतीय, दौड़ 400 मीटर बालिका में रोशनी डलमऊ प्रथम, काजल अमावा द्वितीय ,स्वाति डलमऊ तृतीय, लंबी कूद बालिका में स्वाति डलमऊ प्रथम, डाली सिंह डलमऊ द्वितीय, वैशाली लालगंज तृतीय, दौड़ 2 मीटर में उच्च प्राथमिक स्तर शिवम सरेनी प्रथम शुभम खी रो द्वितीय फेल कुमार राही तृतीय दौड़ 200 मीटर मोनू कुमार डलमऊ प्रथम शिवम सरेनी द्वितीय राकेश श्रेणी तृतीय दौड़ 400 मीटर समरपाल सिंह हरचंदपुर प्रथम अखिल कुमार राही द्वितीय अंकित कुमार सरेनी तृतीय दौड़ 600 मीटर समरपाल हरचंदपुर प्रथम मुकुल डलमऊ द्वितीय अखिलेश सरेनी तृतीय लंबी कूद अयोध्या प्रसाद गौरा प्रथम प्रमोद कुमार डलमऊ द्वितीय मोनू कुमार डलमऊ तृतीय ऊंची कूद सुरेंद्र कुमार बछरावां प्रथम मोनू कुमार डलमऊ द्वितीय शैल कुमार राही तृतीय चक्र क्षेपण अयोध्याप्रसाद गौरा प्रथम मोहम्मद इमरान अली, डलमऊ द्वितीय सतीशतृतीय दौड़ 600 मीटर बालिका अंजलि लालगंज प्रथम मोनिका लालगंजद्वितीय कामिनी डलमऊ तृतीय लंबी कूद बालिका भूमिका डलमऊ प्रथम सविता हरचंदपुर द्वितीय तनीषा राही तृतीय ऊंची कूद बालिका ज्योति डलमऊ प्रथम प्राची डलमऊ द्वितीय आरती राही तृतीय चक्र क्षेपण बालिका ऋषि गौरा प्रथम शिवानी डलमऊ द्वितीय अंजना अमावा प्रति गोला क्षेपण सोनाली गौरा प्रथम कविता लोदीपुर खीरो द्वितीय माधुरी तृतीय विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया .

ओवरऑल चैंपियन विकासखंड डलमऊ को प्राप्त हुआ जिन्हें अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान की गई व्यक्तिगत चैंपियनशिप में भी डलमऊअव्वल रहा समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि विजेता सभी बच्चे मंडल प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बनाये। यही हमारी शुभकामना है आज की विजेता टीमों के विद्यालयों के सभी शिक्षक व्यायाम शिक्षक एवं खेल अनुदेशक बधाई के पात्र हैं विशिष्ट अतिथि प्रभारी प्राचार्य डायट जेपी सिंह ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है बस उन्हें सिर्फ तराशने की जरूरत है और यह काम हमारे सभी शिक्षक बड़ी तन्मयता के साथ कर रहे हैं जनपद बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला ने सफलतम दो दिवसीय रैली के लिए बच्चों के साथ साथ उनके शिक्षकों टीम इंचार्ज गेम्स टीचर खेल अनुदेशक ने जो मेहनत की है उसके लिए हम दिल की गहराइयों से उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हैं अभी उनका यह अभियान तब तक नहीं रुकेगा जब तक बच्चे राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाग कर रायबरेली का नाम रोशन करें इसके लिए उन्हें नियमित अभ्यास कराते रहें जिससे बच्चों की प्रतिभा में कोई कमी ना आने पाए समापन अवसर पर सभी विकासखंडो के खंड शिक्षा अधिकारी पदमा शेखर मौर्य वीरेंद्र कनौजिया लालमणि राम कनौजिया विश्वनाथ प्रजापति अनुराधा मौर्य शशि प्रभा पांडे हौसिला प्रसाद अनिल त्रिपाठी रवि कुमार सिंह सियाराम चैरसिया अखिलानंद राय राकेश रंजन राम ललित रमेश चैधरी सुरेश कुमार सहित अन्य खंड शिक्षा अधिकारी सभी व्यायाम शिक्षक खेल अनुदेशक उपस्थित रहे दो दिवसीय आयोजन में बनाई गई रंगोली की सभी शिक्षकों आए हुए अतिथियों पत्रकार गणों ने विमला कुशवाहा की टीम को बधाई दी.

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल संचालन लीडर ट्रेनर लक्ष्मीकांत शुक्ला व रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा ैै पांडे द्वारा संयुक्त रुप से किया गया दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का संयोजन नियोजन करने जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू शुक्ला उनकी टीम सभी व्यायाम शिक्षक खेल अनुदेशक शिव शरण सिंह निरुपमा बाजपेई मुन्नालाल विजय सिंह सुनील यादव गौरव यादव नंदनी सहित अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया इसके अलावा सभी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी ने विजेता बच्चों को एवं उनके शिक्षकों को बधाई देते हुए बच्चों को आगे बढ़ने के लिए शुभकामना दी सभी ने एक स्वर से जनपद में पहली बार निर्विवाद रुप से समुचित व्यवस्था के तहत बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को संपन्न कराने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया।