खेल की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है रायबरेली का नाम- शिव हरि मीणा

प्रतियोगिताओं से बच्चों को मिलता है प्रतिभा निखारने का अवसर

रायबरेली। (संदीप मौर्या )जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया इसके अलावा गुब्बारा और कबूतर उड़ाकर मार्च पास्ट की शुरुआत कराई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के बारे में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा एवम विशेष अतिथि गिरधारी लाल कोली जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली को अवगत कराया ।

अतिथियों का स्वागत किया गया प्रथम दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में जो परिणाम आए उसमें अंताक्षरी शिवगढ़ प्रथम लाल गंज द्वितीय योगा बालक वर्ग राही प्रथम अमावा द्वितीय नगर क्षेत्र तृतीय स्थान योगा बालिका रही प्रथम नगर क्षेत्र द्वितीय अमावा तृतीय लोकगीत और लोकनृत्य जगतपुर प्रथम लालगंज द्वितीय समूह गान नगर क्षेत्र प्रथम सतावा द्वितीय खीरो तृतीय खो-खो बालिका हरचंदपुर प्रथम बछरावां द्वितीय खो खो प्राथमिक बालक हरचंदपुर प्रथम अमावा द्वितीय कबड्डी बालिका प्राथमिक लालगंज प्रथम डलमऊ द्वितीय कबड्डी बालक प्राथमिक नगर क्षेत्र प्रथम लालगंज द्वितीय कबड्डी उच्च प्राथमिक बालक डलमऊ प्रथम महाराजगंज द्वितीय कबड्डी उच्च प्राथमिक बालिका अमावा प्रथम बछरावां द्वितीय खो-खो बालक उच्च प्राथमिक हरचंदपुर प्रथम श्रेणी सरेनी द्वितीय खो खो प्राथमिक बालिका बछरावां प्रथमशताव द्वितीय एकांकी सताओ प्रथम शिवगढ़ द्वितीय राही तृतीय कुश्ती बालिका 25Kg राही प्रथम डलमऊ द्वितीय 27 kg बबली डलमऊ प्रथम 30 kg रोली प्रथम 33 kg स्वाति डलमऊ प्रथम 37 kg सपना प्रथम क् डाली डलमऊ द्वितीय 41 kg रोशनी डलमऊ प्रथम रजिया बानो द्वितीय शिवगढ़ 45 kg प्राची डलमऊ प्रथम प्रीति वित्तीय 50 kg ज्योति डलमऊ प्रथम खुशबू राही द्वितीय 55 kg शिवानी डलमऊ प्रथम सृष्टि राही द्वितीय कुश्ती बालक 25 kg राही प्रथम नगर क्षेत्र द्वितीय 27 kg राही प्रथम लालगंज द्वितीय 30 kg डलमऊ प्रथम राही द्वितीय 37 kg राही प्रथम द्वितीय डी 41 kg राही प्रथम लालगंज द्वितीय 45 kg लालगंज प्रथम राही द्वितीय 50 kg राही प्रथम 55 kg डलमऊ प्रथम राही द्वितीय विजेता बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला एवं खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया खंड शिक्षा अधिकारी शशि प्रभा पांडे अनुराधा खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह सियाराम चैरसिया लालमणि राम कनौजिया पदमा शेखर मोर्य विश्वनाथ प्रजापति हौसला प्रसाद अखिलानंद राय सुरेश कुमार रमेश चैधरी राकेश रंजन सहित अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों ने पुरस्कार वितरित किया .

इसके अलावा सभी विकासखंडो के व्यायाम शिक्षक अनुदेशक ने पूरी तन्मयता के साथ प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने कहा कि रायबरेली जनपद का नाम खेल की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है मेरी शुभकामना है कि यह नौनिहाल बच्चे भविष्य में रायबरेली का नाम रोशन करें उन्होंने कहा कि बच्चों में जो प्रतिभा देखने को मिली है उसके लिए बेसिक शिक्षक एवं बेसिक शिक्षा परिवार बधाई के पात्र हैं विशिष्ट अतिथि गिरधारीलाल जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि रायबरेली प्रतिभाओं की धनी है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के यह बच्चे जिन्हें अवसर न मिलने के कारण अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं उन्हें यह अवसर दिया गया है कि वह आज जनपद स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का संचालन लक्ष्मी कांत शुक्ला पांडे मुन्ना लाल साहू द्वारा संयुक्त रुप से किया गया संयोजन और नियोजन में जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू शुक्ला शिव शरण सिंह निरुपमा बाजपेई आज अन्य सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सहयोग किया कल द्वितीय दिवस एथलेटिक्स की सभी प्रतियोगिताएं प्रातः 9ः00 बजे से पुलिस लाइन ग्राउंड में संपन्न होंगे तथा अपराह्न् 2500 बजे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किया जाएगा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला ने प्रथम दिवस की सफल क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक व्यायाम शिक्षकों खेल अनुदेशकों एवं शिक्षक तथा शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विजेता एवं उपविजेता बच्चों को आगे बढ़ने का शुभ आशीष दिया।