दाऊद इब्राहिम को झटका, ब्रिटेन में 4 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी जब्‍त

1993 मुंबई बम धमाकों के मास्‍टरमाइंड और अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम को ब्रिटेन ने बड़ा झटका दिया है. दाऊद ने ब्रिटेन में करीब 4000 करोड़ की संपत्ति जुटा ली थी जिसे जब्त कर लिया गया है.

ब्रिटेन के अखबार बर्मिंघम मेल ने फोर्ब्स बिजनेस मैग्जीन के हवाले से लिखा है कि दाऊद ब्रिटेन में रहने वाला अब तक का दूसरा सबसे अमीर क्रिमिनल है. इस खबर में दाऊद इब्राहिम का नाम कासकर दाऊद लिखा है.

इससे पहले ब्रिटेन की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई थी जिसमें कहा गया था कि दाऊद ब्रिटेन में 21 फर्जी नामों से रह रहा है. उसके 21 नामों में अब्दुल, शेख, इस्माईल, अब्दुल अजीज, अब्दुल हमीद, अब्दुल रहमान, शेख, मोहम्मद, इस्माईल, अनीस, इब्राहिम, शेख, मोहम्मद भाई, बड़ा भाई, दाऊद भाई, इकबाल, दिलीप, अजीज, इब्राहिम, दाऊद, फारूकी, अनीस इब्राहिम, दाऊद, हसन, शेख, कासकर, दौद हसन, शेख इब्राहिम, मेमन कासकर, दाऊद हसन, इब्राहिम मेमन, दाऊद इब्राहिम, साबरी दाऊद, साहब, हाजी, और सेठ बड़ा शामिल हैं.

 

Read more at-