लॉन्च हुआ iPhone 8, Plus और iPhone X, जानिए क्या है खास!

Phone 8 आखिरकार लॉन्च हो गया.  लॉन्चिंग से पहले इस स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं. बता दें कि एपल ने 8 के साथ iPhone 8 Plus, iPhone X, एपल वॉच सीरीज 3 और 4K टीवी भी लॉन्च किया.

iPhone 8 और iPhone 8 Plus
एप्पल ने कैलिफोर्निया स्थित स्टीव जॉब थिएटर में iPhone 8 और iPhone 8 प्लस लॉन्च किया.  iPhone8 4.5 इंच स्क्रीन साइज और iPhone 8 Plus 5.5 इंच स्क्रीन साइज के साथ नजर आएंगे. इसके साथ एपल ने इस बार iPhone 8 में वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया है. यह हेक्साकोर प्रोसेसर पर काम करेगा. इस फोन की शुरुआती कीमत 699$ (करीब 45000 रूपए) और 799$ (करीब 52000 रूपए) होगी.

iPhone  X

 
जैसा कि लोगों को उम्मीद थी एप्पल अपनी 10वीं सालगिरह पर यूज़र्स के लिए कुछ नया लेकर आएगा, बिल्कुल वैसा ही हुआ. इस बार एप्पल ने अपनी न्यूमेरिक सीरीज 4,5,6,7 और 8 के साथ आगे बढ़ते हुए नया X वर्जन बाजार भी लॉन्च किया. यह कई मायनों में iPhone 8 और iPhone 8 प्लस से अलग है. iPhone X का स्क्रीन साइज 5.8 इंच होगा, जो पहले लॉन्च हुए किसी भी आईफोन से काफी बड़ा है. इसे iPhone X नहीं बल्कि आईफोन टेन नाम से जाना जाएगा. यह फोन बाजार में दो वेरिएंट सिल्वर और ग्रे कलर में मिलेगा. आईफ़ोन के इस नए अवतार में होम बटन को पूरी तरह से हटा दिया गया, जिसमें Siri के लिए साइड बटन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही फेस आईडी रेटिना डिस्प्ले के साथ इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं.  iPhone X की कीमत 999$ (करीब 65000 रूपए) से शुरू होगी. यह 64GB और 256GB वेरिएंट में मिलेगा.

Apple Watch Series 3
इवेंट में सबसे पहले एपल वॉच सीरीज 3 लॉन्च की गई. वॉच लॉन्च करते वक्त एपल के सीईओ टिम कुक ने बताया उनकी इस वॉच से तक़रीबन 97% कस्टमर्स संतुष्ट हैं. एपल की यह वॉच हार्ट बीट नापने के साथ, यह बताएगी कि अपने कितने समय काम नहीं किया. अब एपल वॉच में सेलुलर कनेक्टिविटी का ऑप्शन होगा, जिससे आपको हर जगह अपना आईफोन साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी. एपल ने इसमें नया मैप फीचर भी जोड़ा है. इस वॉच के नॉन सेलुलर वेरिएंट की शुरूआत 399$ (करीब 25000 रूपए) से होगी.

Apple 4K TV 
एपल ने अपने इस इवेंट में Apple 4K TV लॉन्च किया. यह टीवी 4K इमेज क्वालिटी से लैस होगी, जिसकी पिक्चर क्वालिटी HD से चार गुना बेहतर होगी. एपल के इस टीवी में शानदार ग्राफ़िक और पिक्चर क्वालिटी देखी जा सकेगी. इस टीवी की बुकिंग 15 सितम्बर से शुरू होगी.

Read More at-