नगर कोतवाली में एटीम से ठगी करने वाले गिरोह का भड़ाफोड़

 

-आरोपियों के पास से दो एटीएम नगदी 53 हजार भी बरामद हुये

रायबरेली। (संदीप मौर्या )अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर ने किरण हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि कोतवाली नगर पुलिस क्षेत्र में एटीएम से ठगी करने वाले गिरोह का कोतवाली पुलिस ने दो ठगों को पकडा। इनके पास से दो एटीएम कार्ड के अलावा 53 हजार रूपया पकडा गया। इन्हीं के कब्जे से मंहगे ब्राडेड दो साउंड बाक्स मिल सके। जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर पुलिस के साथ स्वाट टीम दल ने एटीएम से ठगी करने वाले गिरोह की जानकारी मिली।

इन दोनों आरोपियों धर्मेन्द्र सरोज उर्फ नान्हू, सरोज पुत्र किषारी लाल निवासी लक्ष्मण पुर थाना जेफवारा, प्रमोद कुमार उर्फ टिंकू पुत्र छोटे लाल निवासी किठावर थाना अन्तू प्रतापगढ इस आरोप से सम्बंधित रिसू उपाध्यय पुत्र दिनेष कुमार निवासी डेरूआ थाना महेषगंज प्रतापगढ है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये गिरोह पिछले 6से7 महीने से एटीएम से ठगी करके अपना जीवन यादव करते थे। एटीएम के माध्यम से खाते में अधिक पैसा होने पर टास्फर कर लेते थे और स्वैब से समान की खरीदृदारी करते थे। एटीएम बाक्स के अन्दर खडे होकर अपनड,बुजुर्ग, लोगों से एटीएम लेकर जाल साजी कर लेते थे। आरोपियों को पकडने वाली पुलिस टीम में कोतवाल अषोक कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम, एसआई राकेष सिंह, एसआई बीपी सिंह, एसआई उमेष चन्द्र आरक्षी राम अधार, सेतोश, अरूण कुमार संह, संदीप कुमार यदव, मनोज कुमार सिंह, संतोश सिंह,आरक्षी चालक अमर देव है। अपर पुलिस अधीक्षक ने अनावरण करने वाली टीम को 10 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोशणा की है।