नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कसी

देहरादून। ( विष्णु तिवारी ) नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। दायित्व और संगठनात्मक गतिविधियों से लेकर आजीवन सहयोग निधि अभियान जैसे मामलों पर कोर ग्रुप की बैठक हुई . इस बार सभी बैठक के दूर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में हो रही है 16 जनवरी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री समेत सांसद समेत कोर ग्रुप की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे भाजपा मुख्यालय में कोर ग्रुप की बैठक में केवल 19 लोगों को ही बैठक में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान की गई है नगर निकाय चुनाव से ऐन पहले भाजपा कोर ग्रुप की बैठक अहम मानी जा रही है.

चुनाव के लिए बमुश्किल ढाई माह का वक्त बचा है कोर ग्रुप की बैठक में इस अवधि के एक-एक दिन के रोड मैप को अंतिम रूप दिया जाएगा। खास बात यह है कि भाजपा विधायक दल की बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई है क्योंकि अभी भी सरकार में दो मंत्री पद खाली पड़े हुए हैं माना जा रहा है कि कोर ग्रुप की बैठक के दौरान विधायक अपनी दावेदारी कर सकते हैं साथ ही मंत्री प्रकाश पांडे के प्रकरण के बाद भाजपा मुख्यालय पर जनता दरबार ना लगाने के मुद्दे को भी उठा सकते हैं। कोर ग्रुप की बैठक में सामान्य विषयों पर चर्चा होगी जो कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में शुरू होगी कोर ग्रुप की बैठक के तुरंत बाद विधानमंडल दल की बैठक उसके बाद जिला अध्यक्षों की बैठक अंत में होनी है माना यह जा रहा है कि सबसे आखरी में उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक भी होगी जिसमें दायित्वों के बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है