नेता के गर्ल्स हॉस्टल में छापा-लड़कियों के कमरे से 1200 करोड़ के कागज, करोड़ों कैश, हीरा-सोना मिला

नई दिल्लीः नेता अब अपनी काली कमाई छुपाने के लिए गर्ल्स हॉस्टल को सुरक्षित मान रहे हैं। फिर भी इनकम टैक्स विभाग को भनक लग जा रही। तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले के गर्ल्स हॉस्टल में आयकर विभाग के छापे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां भारी मात्रा में कैश और संपत्ति से जुड़े कागजात मिले हैं।

छह करोड़ कैश, हीरे-जवाहरात

तमिलनाडु के अखबारों में छपी रिपोर्ट के मुताबिक लड़कियों के कमरे की जब अफसरों ने तलाशी ली तो छह करोड़ कैश मिला। हीरे के कीमते गहने और लाखों कीमत की घड़ियां मिलीं। ढाई करोड़ का 8.5 किलो सोना और 1200 करोड़ के निवेश से जुड़े कागजात भी बरामद हुए।

शशिकला के भाई का है हॉस्टल

यह हॉस्टल शशिकला के भाई वी धीवाहरन के थय्यर एजूकेशनल ट्रस्ट से संचालित बताया जाता है। खाली पड़े हॉस्टल के कमरों में भाई ने जवाहरात और कैश छुपा रखे थे। यह कार्रवाई आयकर विभाग ने आयकर क्लीन मनी के तहत 41 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान की।

 

read more at-