पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों को “फाँसी की माँग” के साथ प्रमुख महिला संगठन “नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केन्द्र” ने निकाला कैंडिल मार्च

  • वरिष्ठ “महिला पत्रकार” की निर्मम हत्या के विरोध में “महिला संगठन” ने उठाई जोरदार आवाज, की “हत्यारों को फाँसी” की माँग
  • कानपुर दक्षिण के “बर्रा-6” से “शास्त्री चौक” तक संगठन के “सैकड़ों सदस्यों” के साथ निकाला गया कैंडिल मार्च
  • “प्रमुख समाजसेवी एवं संगठन प्रमुख सीमा त्रिपाठी” के नेतृत्व में “हत्या के खिलाफ उठाई गई बुलंद आवाज”  दी गई भावपूर्ण “श्रद्धांजलि”
  • महिलाओं की “हर समस्या का निराकरण” करता है “नारी जागृति एवं समस्या निदान केंद्र” दिला चुका है “हजारों” महिला पीड़ितों को न्याय

कानपुर महानगर| (सर्वोत्तम तिवारी) वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश के “निर्मम हत्याकांड” की चौतरफा हो रही निन्दा की कड़ी में आज कानपुर के बर्रा-6 में “प्रमुख महिला संगठन” द्वारा “कैंडिल मार्च” निकालकर दिवंगत “कलम के सिपाही” को श्रद्धांजलि अर्पित की गई|

कानपुर दक्षिण में प्रमुख महिला संगठन “नारी जागृति एवं समस्या निदान केन्द्र” के बैनर तले महिला पत्रकार गौरी लंकेश की “निर्मम हत्या” के विरोध में जोरदार आवाज उठाई गई|  “संगठन प्रमुख सीमा त्रिपाठी” ने गौरी के हत्यारों को फाँसी दिये जाने की माँग की| बर्रा-6 से शास्त्री चौक तक निकाले गये इस “कैंडिल मार्च” में हर कोई “नम आँखों” के साथ शामिल हो रहा था| कैंडिल मार्च में शामिल सैकड़ों सदस्यों के साथ सभी लोगों की माँग थी कि महिला पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों को पकड़कर “फाँसी” की सजा दी जाये|

जिससे इस “कलम के सिपाही” को “उचित न्याय” मिले और भविष्य में दुबारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो| कैंडिल मार्च में शामिल लोगों ने दिवंगत आत्मा को नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की| इस मौके पर प्रमुख रूप से “नारी जागृति एवं समस्या निदान केंद्र की प्रमुख” व “वरिष्ठ समाजसेवी” सीमा त्रिपाठी, जूली तिवारी, अनामिका, रूबी, रानी, कंचन सहित संगठन की सैकड़ों महिलायें मौजूद रहीं साथ ही सैकड़ों क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे|