पब्जी समेत 118 चीनी app पर भारत सरकार ने लगाई पाबंदी

भारत द्वारा 118 और चीनी एप पर प्रतिबंध लगाए जाने पर चीन ने विरोध व्यक्त करने के साथ चिंता जताई है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने कहा कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा का दुरुपयोग कर चीनी कंपनियों पर अंधाधुंध प्रतिबंध लगा रहा है।

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार गाओ ने भारत से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। गाओ का कहना है भारत-चीन के आर्थिक व व्यावसायिक सहयोग से ही दोनों देशों को लाभ होगा।

संबंधित देशों के स्थानीय कानूनों को पालन करने की चीन ने दी हिदायत

उन्होंने कहा कि चीन हमेशा विदेश में कारोबार करने वाली अपनी कंपनियों से संबंधित देशों के स्थानीय कानूनों का पालन करने की हिदायत देता है। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों के बीच कड़ी मेहनत से बने द्विपक्षीय संबंधों को बरकरार रखने के लिए भारतीय पक्ष चीन के साथ मिलकर काम करेगा। इससे दोनों देशों की कंपनियों, निवेशकों और सेवा प्रदाताओं के काम करने के लिए खुला और निष्पक्ष माहौल तैयार करने में मदद मिलेगी।