पार्षद करेंगे कोरोना संक्रमण पर कड़ी निगरानी

संजय मौर्या (स्वतन्त्र पत्रकार)
उत्तर प्रदेश,कानपुर,करोना का कहर कम होता जा रहा है ,इसके पूर्ण खात्मे के लिए सभी शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर कड़ी निगरानी हेतु समस्त पार्षदो को कमांड दी गई है, अपने वार्डो में भ्रमण करते हुए कोरोना संक्रमण को रोके और लोगो को जागरूक करे, सभी 110 वार्डो में पार्षदो द्वारा निगरानी करते हुए कोरोना सिमटोमैटिक लोगो को चिन्हित करते हुए उनकी सूची बनाई जाए व उनको दवा की किट दी जाती रहे साथ ही सभी सिमटोमैटिक की जांच हेतु सूची बनाकर नगर निगम कन्ट्रोल रूम को दी जाती रही है। जिनके कार्यो का भैतिक सत्यापन हेतु आज जिलाधिकारी कानपुर नगर व नगर आयुक्त कानपुर नगर द्वारा परमट में बनाये गए कोरोना रूम हेल्प डेस्क पहुचे । कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित पार्षदो से जानकारी करते हुए पूछा कि अब तक कितने सिंप्टोमेटिक लोगो को किट वितरण की गई है इस पर उपस्थित पार्षद द्वारा अवगत कराया गया कि 19 लोगो को किट दी गई है । जिलाधिकारी द्वारा किट प्राप्त करने वाले व्यक्ति से रैण्डम कॉल करके जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें किट दी गई है।जिलाधिकारी ने पार्षद व नगर निगम की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि कड़ी निगरानी रखना है और जो भी खाँसी ,ज़ुखाम, बुखार के व्यक्ति आपके क्षेत्र में हो उन सभी को किट दी जाए और उन सभी की जांच करायी जाए , उनके सम्पर्क ने आने वाले सभी लोगो की जांच भी करायी जाए। उन्होंने पार्षद से कहा कि सभी लोग जिन्हेंने कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा ली है और उनकी दूसरी डोज डीयू है वे सभी लोग वैक्सीन लगवा ले ,इसके लिए सभी लोगो को जागरूक भी किया जाता रहे। निरीक्षण के दौरान पार्षद कीर्ति अग्निहोत्री, अपर नगर आयुक्त , जोनल अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply