प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करते हुये एआरओ

  • नगर पालिका परिसद के अध्यक्ष पद के प्रत्याषियों को चुनाव हुये आवंटित
    सभासदों के चुनाव चिन्ह के मामले में पडी लाटरी

रायबेरली।(संदीप मौर्या ) नगर निकाय के सामान्य निर्वाचन 2017 में नगर पालिका परिसद के अध्यक्ष पद एवं वार्डो के सभासदों के निर्वाचन के लिये नामांकन पर्चा वापसी, जांच के बाद आज नगर पालिका परिसद अध्यक्ष पद के रिटर्निंग आफिसर/अपर जिलाधिकारी न्यायायिक राम अभिलाख ने पर्चा वापसी के बाद बचे 11 प्रत्याषियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया।

जानकारी के अनुसार एक अर्चना तो लोकदल की अभ्यार्थी हैं उन्हें हस्त चलित पम्प, 2 में समाजवादी पार्टी प्रत्याषी श्रीमती नसरीन को साइकिल, 3 पर भारतीय रास्टीय कांग्रेस से प्रत्याषी पूर्णिमा श्रीवास्तव को हाथ, 4 बहुजन समाजवादी पार्टी प्रत्याषी रीना को हाथी, 5 पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याषी रेखा सुक्ला जिनको झाडू 6 पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याषी सोनिया रस्तोगी को कमल है। निर्दलीय प्रत्याषीगणों में 7 पर कुसुम मौर्या को पहिया, 8 पर पूनम किन्नर को रिक्सा, 9 पर मीना कुमारी को लडका लडकी, 10 पर रामावती को गदा, 11 पर सुप्रीती को जीप दिया गया। जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या एक से 34 वार्डो में सभी प्रत्याषियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये। लेकिन वार्ड संख्या 31 और 25 में प्रत्याषियों को पांच चुनाव चिन्ह में तय करना था उन्ही में एक चुनाव चिन्ह के दावेदार हो जाने के कारण ऐसे प्रत्याषियों को लाटरी के माध्यम से चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये।