कानपुर की मेयर बनने के बाद अपने इस विजन से कम्पू को चमकायेंगी शमीम बानो

  •  कानपुर में होनेवाले निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल की मेयर प्रत्याशी हैं शमीम बानो
  •  सभी मेयर प्रत्याशियों में सबसे युवा है रालोद की मेयर प्रत्याशी
  •  छात्र राजनीति से ही कुछ नया और हटकर सोंचती रही हैं शमीम बानो, अब चमकाना चाहती हैं अपना कम्पू

कानपुर महानगर| (सर्वोत्तम तिवारी) अपने शहर में होने वाले निकाय चुनाव में मेयर और सभासद प्रत्याशियों की भरमार है| सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों से हर कोई अपने-अपने जुगाड़ से टिकट लेकर अपनी ताल ठोंक रहा है फिर चाहें वो मेयर कंडीडेट हो या वार्ड पार्षद|
वहीं अपने कानपुर को स्वछ और सुंदर बनाने का सपना संजोये कानपुर की शमीम ने अपने आपको कानपुर की महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिया|

राष्ट्रीय लोकदल पार्टी से अपने चुनाव निशान “हैण्डपम्प” पर मेयर का चुनाव लड़ रही शमीम बानो का चुनावी एजेंडा कुछ हटकर है| तेज तर्रार छवि वाली शमीम बानो छात्र राजनीति से ही समाजसेवा के प्रति सक्रिय रही हैं| वर्ष 2013 में श्री मन्नूलाल कन्या महाविद्यालय बिल्हौर से छात्रसंघ का चुनाव लड़ चुकी शमीम बानो जिनकी उम्र लगभग 31 वर्ष है होने वाले इस निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी से कानपुर की मेयर पद का चुनाव लड़ रही हैं|

राष्ट्रीय लोकदल की कानपुर मेयर उम्मीदवार शमीम बानो

जहां इस पद पर बड़े-बड़े धनपशु और राजनीतिज्ञ अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं आज युवा महिला नेता शमीम बानो अपने विजन के साथ इसी पद पर चुनाव मैदान में हैं| शमीम बानो का कहना है कि आज कानपुर महानगर की हर बस्ती की प्रमुख समस्या है सप्लाई में आने वाले दूषित जल की, और सप्लाई हो रहे इस दूषित जल से कई तरह की लाइलाज बीमारियां पैदा होती हैं|

शिक्षा में एम0ए0 शमीम बानो का कहना है कि सभी जानते हैं बहुमूल्य मानव जीवन के लिये “जल ही जीवन” है| इस लिये कानपुर की मेयर बनने के बाद सबसे पहले दूषित जल की समस्या को दूर करेंगे| उन्होंने कहा कि जगह जगह आर0ओ0, पानी की स्वच्छ व्यवस्था करके जनजीवन को खुशहाल बनायेंगे|

राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के उ0प्र0 प्रवक्ता सुरेश गुप्ता ने बताया कि इस बार निकाय चुनाव में धर्मनिरपेक्ष, साम्प्रदायिक, और जातिवादी ताकतों से लड़ने के लिये राष्ट्रीय लोकदल की मेयर उम्मीदवार को एक संयुक्त मोर्चा भी लड़ा रहा है| इस रालोद प्रत्याशी शमीम बानो को संयुक्त मोर्चा में सी0पी0आई0,फारवर्ड ब्लाक, आर0पी0आई0, मुश्लिम लीग एसो0 आदि पार्टियां लड़ा रही हैं| जिसके तहत यू0पी0 प्रवक्ता ने कहा अगर कानपुर की जनता का हमें सहयोग मिला और हमारी प्रत्याशी महानगर की मेयर बनीं तो निश्चित ही कानपुर को चमकाया जायेगा| रालोद महापौर प्रत्याशी शमीम बानो का जनसंपर्क जोरों पर है| रालोद प्रत्याशी का समर्थकों ने जगह जगह जोरदार स्वागत किया| मेयर कंडीडेट शमीम बानो के साथ राष्ट्रीय लोकदल के यू0पी0 प्रवक्ता सुरेश गुप्ता, नगर महामंत्री सत्येंद्र खन्ना, चुनाव संयोजक मो0 अली भोला सहित कई लोग मौजूद रहे|