प्रधान मंत्री ने ट्वीट कर प्रश्न उठाया,

नयी दिल्ली ,02 अक्टूबर 2021,प्रधान मंत्री ने ट्वीट कर यह प्रश्न उठाया कि लेकिन बहुत कम ही लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर इन लोगों को हर रोज किसी नदी या तालाब तक क्यों जाना पड़ता है,आखिर क्यों नहीं पानी इन लोगों तक पहुंचता? जिन लोगों पर लंबे समय तक नीति-निर्धारण की जिम्मेदारी थी, उन्हें ये सवाल खुद से जरूर पूछना चाहिए था ?

प्रधान मंत्री ने ट्वीट लिखा -हमने बहुत सी ऐसी फिल्में देखी हैं, कहानियां पढ़ी हैं, कविताएं पढ़ी हैं जिनमें विस्तार से ये बताया जाता है कि कैसे गांव की महिलाएं और बच्चे पानी लाने के लिए मीलों दूर चलकर जा रहे हैं।कुछ लोगों के मन में, गांव का नाम लेते ही यही तस्वीर उभरती है,हमने बहुत सी ऐसी फिल्में देखी हैं, कहानियां पढ़ी हैं, कविताएं पढ़ी हैं जिनमें विस्तार से ये बताया जाता है कि कैसे गांव की महिलाएं और बच्चे पानी लाने के लिए मीलों दूर चलकर जा रहे हैं।कुछ लोगों के मन में, गांव का नाम लेते ही यही तस्वीर उभरती है।प्रधान मंत्री- मैं समझता हूं, जिन लोगों पर लंबे समय तक नीति-निर्धारण की जिम्मेदारी थी, उन्हें ये सवाल खुद से जरूर पूछना चाहिए था।

@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply