फर्जी मौलवियों पर शिकंजा कसेगा आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जल्दी जारी होगी सूची

14 फर्जी बाबा की सूची जारी करने के बाद अब मुस्लिम धर्मगुरु भी  फर्जी मौलाना की सूची जारी करने वाले हैं. देश में फर्जी बाबा के बाद अब फर्जी मौलानाओं पर शिकंजा कसेगा। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसकी कवायद शुरू कर दी है।
 
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी फर्जी मौलानाओं पर डंडा चलने की तैयारी कर रहा है। लॉ बोर्ड अब फर्जी मौलानाओं पर लगाम लगाने की तैयार में है। इस मामले में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बोर्ड मीटिंग में बात रखने की बात कही है।
मौलाना ने बताया धर्म की सही जानकारी न रखने वालों को डिबेट में बैठने से रोका जायेगा। ट्रिपल तलाक़ के मुद्दे को लेकर मौलाना ने कहा कि इस मसले पर कई मौलानाओं को जानकारी नही थी। उन्होंने ये भी कहा कि कम जानकारी की वजह से ही तीन तलाक़ का मसला उलझा था।
 
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि फर्जी बयान बाज़ी करने वाले मौलानों के चलते मुस्लिम समाज में भ्रम फैला है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौलानों के चलते ही मुस्लिम समाज की छवि खराब हुई है। मगर अब ऐसे मौलानाओं को बयानबाजी से रोका जाएगा। इसके लिए बोर्ड मीटिंग में बात रखी जायेगी।
Read More at-