फर्रुखाबाद में 49 बच्चों की मौत, DM, CMO और CMS हटाए गए

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में राममनोहर लोहिया अस्पताल में हुई 49 बच्चों की मौत के मामले में डीएम, सीएमओ और सीएमएस को हटा दिया गया है.

ये मौतें एक महीने के भीतर हुई हैं. मामले में जिला प्रशासन ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज की है.
गौरतलब है कि, अभी हाल ही में सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई बच्चों की मौत का मामला सुर्ख़ियों में रहा है. अब फर्रुखाबाद में डॉक्टर्स और अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली है.
बता दें कि जिन 49 बच्चों की मौत हुई है, उसमें से 19 बच्चों की मौत प्रसव के दौरान और 30 बच्चों की मौत न्यू बोर्न केयर यूनिट में इलाज के दौरान हुई. ये सभी मौतें 20 जुलाई से लेकर 21 अगस्त के बीच हुई है.
शहर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में सिटी मजिस्ट्रेट जयनेंद्र कुमार जैन ने बताया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की है. साथ ही बच्चों के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने बच्चों को ऑक्सीजन की नली नहीं लगाई और इलाज में लापरवाही बरती, जिसके कारण बच्चों की मौत हुई है.
Read More- National Voice