बच्चों के ऊपर कोवाक्सिन के ट्रायल की मिली मंजूरी,

कोरोना वायरस का कहर अभी जारी है,इस बात को देखते हुए भारत सरकार लगातार हर उम्र के लिये वैक्सीन बनाने पर जोर दे रही है, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का 2 से 18 साल के बच्चों के ऊपर ट्रायल करने की सिफारिश की थी, जिसकी अब अनुमति मिल गई है, सूत्रों के अनुसार देश में जल्द ही अब 2 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जा सकता है,भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण की अनुमति दे दी गयी है।
देश के डॉक्टर्स ,साइंटिस्ट,बायोलॉजिस्ट,विशेषज्ञ लोगो ने आशंका जतायी है कि कोरोना की तीसरी लहर भी सकती है तब बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है. ऐसे में पहले से ही ऐतिहात बरती जाये तो अच्छा होगा.

@फोर्थ इंडिया न्यू