बिहार :नीतीश सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में किया विस्तार

Bihar CM: Nitish Kumar

बिहार:मंत्रिमंडल विस्‍तार के साथ ही सीएम नीतीश के नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी हो गया है। भाजपा कोटे से सबसे पहले शपथ लेने वाले शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग मिला है।

भाजपा कोटे से बने मंत्रियों के विभाग-
शाहनवाज हुसैन-उद्योग
सुभाष सिंह – सहकारिता
नितिन नवीन – पथ निर्माण
नारायण प्रसाद – पर्यटन विभाग
नीरज सिंह बबलू – पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग
प्रमोद कुमार – गन्ना उद्योग विभाग
सम्राट चौधरी – पंचायती राज विभाग
आलोक रंजन झा -कला संस्‍कृति एवं युवा विभाग
जनक राम – खान एवं भूतत्‍व विभाग

जद यू कोटे से बने मंत्रियों के विभाग-
लेसी सिंह – खाद्य और उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग
सुमित सिंह – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
संजय झा – जलसंसाधन, सूचना और जनसंपर्क सहकारिता
श्रवण कुमार – ग्रामीण विकास विभाग
मदन सहनी – समाज कल्‍याण विभाग
जयंत राज – ग्रामीण कार्य विभाग
जमा खान – अल्‍पसंख्‍यक विभाग
सुनील कुमार – मद्य निषेध उत्‍पाद विभाग

मंत्रिमंडल विस्‍तार में 17 मंत्रियों ने ली शपथ

मंत्रिमंडल में मंगलवार को 17 मंत्रियों ने शपथ ली है। भाजपा से नौ, जबकि जदयू से आठ मंत्रियों ने शपथ ली है। अभी नीतीश सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़कर 13 मंत्री थे। इनमें जदयू से चार, भाजपा से सात, जबकि हम और वीआईपी कोटे के एक-एक मंत्री थे। मंगलवार को हुए विस्‍तार के बाद मंत्रिमंडल में सदस्‍यों की कुल संख्‍या 31 हो गई है। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित हुआ।

शाहनवाज ने उर्दू में ली शपथ

सबसे पहले बीेजेपी एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने शपथ ली। उन्‍होंने उर्दू में ली शपथ ली। इसके अलावा भाजपा के नितिन नवीन, सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन, प्रमोद कुमार, जनकराम और नारायण प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा जदयू से श्रवण कुमार, मदन सैनी, लेसी सिंह, महेश्वर हजारी, संजय कुमार झा, जमा खान, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार ने शपथ ली।

नए मंत्रियों से सीएम नीतीश ने की ये अपील 
मंत्रिमंडल विस्‍तार के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि ‘सभी को बधाई देता हूं। सभी लोग निष्ठा के साथ बिहार की सेवा करें, दायित्व का निर्वहन करें।’