भाकियू ने मांगों को लेकर दिया धरना

रायबरेली। भारतीय किसान यूनियन द्वारा अपनी मांगो को लेकर बीते दो माह सेअधिक समय से लगातार खीरों ब्लॉक परिसर मे धरना दिया जा रहा है । लेकिन आज तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुयी । जिससे नाराज होकर किसान यूनियन ने 9 नवंबर दिन गुरुवार को आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है । जिसमें उन्नाव जनपद के हिलौली ब्लॉक के किसान भी पहुंचे ।गुरुवार की शाम सभी किसानों ने थाने का घेराव किया । इस दौरान थानाध्यक्ष खीरों संजय सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुना और शीघ्र निदान का आश्वासन दिया ।

किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु स्वरूप शुक्ला ने बताया कि बीते दो माह से चल रहे धरना के बाद किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा पंचायत मे आकर समस्याओ के समाधान की बात्त नहीं की गई ।धरने के मुख्य मुद्दे खीरों पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को न्याय न मिलना , वर्षों से नहरों में पानी न आना , क्षेत्र में चल रही विजली की परेशानी , क्षेत्र की खस्ता हाल सड़कें , अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार आदि प्रमुख हैं । जिसके कारण हम लोगो ने खंड विकास अधिकारी खीरों के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गुरुवार को बड़ी पंचायत लगाकर आरपार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है । उन्होने इस पंचायत मे समस्त किसानो से भाग लेने की अपील की है ।इस मौके पर खीरों , लालगंज और हिलौली ब्लॉक के किसान मौजूद थे।