भाजपा प्रत्याशी सोनिया समेत निर्दलीयों ने किये पर्चे दाखिल

नगर अध्यक्ष पद के लिये अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने जाती सोनिया रस्तागी

रायबरेली। (संदीप मौर्या ) नगर निकाय के सामान्य निर्वाचन 2017 में नगर पालिका परिसद रायबरेली के अध्यक्ष पद पर 34 सभासदों के नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी प्रत्याषी श्रीमती सोनिया रस्तोगी ने अपने चार प्रस्तावकों के साथ भारी भरकम जुलूस के साथ पर्चा दाखिल किया। इस दौरान डिग्री कालेज चैराहा पर ही जुलूस को रोककर विधायकों, जिलाध्यक्ष के साथ नामांकन कक्ष मे पहुंची। उनके प्रस्तावक डा राजीव सिंह, अनीता श्रीवास्तव, पवन यादव, विषाल पाण्डेय थे। नामांकन जुलूस में सरेनी क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, बछरावां विधायक राम नरेष रावत, जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, जय तलरेजा, बुद्धि लाल पासी, भाजपा से नगर पालिका परिसद का टिकट मांगने वालों में श्रीमती किरन सिंह, सुधा गुप्ता, सीमा श्रीवास्तव, संतोश गुप्ता, सहित भाजपा युवा मोर्चा महिला प्रकोस्ठ , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद के कार्यकर्ता रहे।

 

नगर अध्यक्ष पद के लिये नामांकन करती सोनिया रस्तोगी

नामांकन पत्र में उन्होंने दर्ज किया कि उनके पास डेढ करोड की अचल सम्पत्ति के अलावा 45 लाख 96 हजार 3 सौ 93 है। उनके पति विजय रस्तोगी व भी पिछले अध्यक्ष पद का चुनाव लड चुके है। उनके पास 23 लाख 42 हजार 6 सौ 43 रूपये है। इसकंे अलावा निर्दलीय मीना कुमारी, पत्नी संजय ने प्रस्तावक विनय गुप्ता, संजय गुप्ता, के साथ पर्चा दाखिल किया। रेषमा, सगीर पत्नी मो सगीर निवासी छोटी बाजार, रामावती पती राम सुख ने प्रस्तावक अजय, सादाब परवीन, पत्नी सरताज अली निवासी गणेष नगर गोरा बाजार ने प्रस्तावक अबरार अहमद, अमरेन्द्र बहादुर ने पर्चा दाखिल किया।

नगर अध्यक्ष पद के लिये अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने जाती लोकदल अर्चना सोनकर

इसके अलावा लोकदल से श्रीमती अर्चना सोनकर ने अपने प्रस्तावकों अषोक कुमार, मो जुबैर के साथ दाखिल किया। इनके दाखिले में लोकदल के नेतागण भारती पाण्डे, जितेन्द्र सिंह, रवि तिवारी सहित सैकडों समर्थक रहे। नगर पालिका परिसद के 34 वार्डो में सभासद पद के लिसे अब तक 263 नामांकान हुये। आज वार्ड 16 से 20 में कुल 3, 11 से 15 में 4,1 से 5 में 8, 6 से 10 में 4, 31 से 34 में 6, 26 से 30 में 7 पर्चे दाखिल किये गये।