भारत बनाम ऑट्रेलिया – कल होगा पहला वन डे, चेन्नई के मैदान पर बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज अब शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच रविवार यानि कि कल चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के क्रिकेट करियर का ये 600वां घरेलू मैच होगा। मैदान पर उतरने के साथ ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (868), इंग्लैंड (827) के बाद घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। भारत ने अब तक खेले 599 मैचों में से 292 में जीत हासिल की है, वहीं 184 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस के साथ कई और रिकॉर्ड हैं जो कल चेपॉक के मैदान पर बन सकते हैं, आइए जानते हैं इन आंकड़ों के बारे में,

महेंद्र सिंह धोनी: सबसे पहले बात करेंगे उस खिलाड़ी की जिसे देखने के लिए कल चेन्नई के दर्शक स्टेडियम में आएंगे। चेन्नई में धोनी की पॉपुलेरिटी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। धोनी अपने 100 अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक पूरे करने से केवल एक कदम दूर हैं। अगर वह कल के मैच में अर्धशतक जड़ देते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका छठां अर्धशतक होगा।

 

Read More at-