मोदी के मंत्री का गज़ब बयान – जो लोग पेट्रोल डीज़ल खरीदते है वो गरीब कहाँ है, देना होगा टैक्स

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री अल्फोंज कन्ननाथनम ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर विवादास्पद बयान दिया है। अल्फोंज ने कहा है कि जो लोग पेट्रोल डीजल खरीद रहे हैं वो गरीब नहीं है और ना ही वो भूखे मर रहे हैं। अल्फोंज ने कहा कि पेट्रोल खरीदने वाले कार और बाइक के मालिक हैं। उन्हें पेट्रोल डीजल पर ज्यादा टैक्स देना ही पड़ेगा। बता दें कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतें के बीच ये बात सामने आई है राज्य सरकार द्वारा वैट की अत्यधिक दरों और केन्द्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी की हाई दरों को लगाये जाने की वजह से ही पेट्रोल और डीजल देश में फिर से महंगे हो गये हैं। केन्द्रीय मंत्री अल्फोंज कन्ननाथनम ने कहा कि सरकार को गरीबों का कल्याण करना है, और इसके लिए पैसे चाहिए इसलिए सरकार अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगा रही है।

 

Read More at-