योगी आदित्यनाथ दुबारा बने मुख्यमंत्री, पद की शपथ ली , ब्रजेश पाठक,केशव प्रसाद मौर्य उप-मुख्यमंत्री,

उत्तर प्रदेश,25 मार्च 2022, योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ आज दूसरी बार लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लगभग शाम 4 :15 बजे ली। इस बार यूपी कैबिनेट के नए मंत्रियों में असीम अरुण, सरिता भदौरिया, अरविंद शर्मा, संजय निषाद, आशीष पटेल, प्रमिला पांडेय, विजय लक्ष्मी गौतम, ए के शर्मा, अनूप वाल्मीकि, स्वतंत्र देव सिंह, ब्रजेश सिंह, राजेश्वर सिंह, जेपीएस राठौर और बेबीरानी मौर्य शामिल हैं, इसके साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभाली है।यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है।

समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए हैं. योगी मंत्रिमंडल में इन विधायकों को बनाया गया राज्यमंत्री:-
मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड,बलदेव सिंह ओलख,अजीत पाल,जसवंत सैनी,रामकेश निषाद,मनोहर लाल मन्नू कोरी।संजय गंगवार,बृजेश सिंह, के पी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर,अनूप प्रधान ‘वाल्मीकि’,प्रतिभा शुक्ला,राकेश राठौर गुरु,रजनी तिवारी, सतीश शर्मा,दानिश आजाद अंसारी,विजय लक्ष्मी गौतम।

योगी सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार):- नितिन अग्रवाल -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कपिल देव अग्रवाल -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), रवींद्र जायसवाल -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),संदीप सिंह -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), गुलाब देवी -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),गिरीश चंद्र यादव -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),धर्मवीर प्रजापति -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),असीम अरुण -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),जेपीएस राठौर -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),दयाशंकर सिंह -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),
नरेंद्र कश्यप -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), दिनेश प्रताप सिंह -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),अरुण कुमार सक्सेना -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)।
कुछ खास बातें -अरविंद कुमार शर्मा ,मोदी के करीबी माने जाने वाले अरविंद कुमार शर्मा को योगी सरकार में मंत्री बने है। शर्मा गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी थे । मऊ के रहने वाले हैं।संजय निषाद को योगी मंत्रिमंडल में जगह
निषाद समाज में अच्छी पकड़ रखते है। ये निषाद पार्टी के अध्यक्ष है।आशीष पटेल वर्तमान में वह एमएलसी हैं। योगेंद्र उपाध्याय को मंत्री पद मिला है। उपाध्याय आगरा दक्षिण सीट से विधायक बने वह लगातार तीसरी वह विधानसभा पहुंचे हैं। उपाध्याय पश्चिमी यूपी के ब्राह्मण समाज में उनकी अच्छी पैठ है।

कानपुर के राकेश सचान को मंत्रिमंडल में लिया गया है। सतीश महाना व नीलिमा कटियार को जगह नहीं मिली ,सचान कानपुर की भोगनीपुर सीट से विधायक हुए हैं। ये कांग्रेस और सपा सरकार में भी मंत्री थे ।सचान कुर्मी बिरादरी में अच्छी पकड़ रखते है।जितिन प्रसाद को मंत्रिमंडल में मिली जगह
कांग्रेस से भाजपा में आए और ब्राह्मण समाज में पैठ रखने वाले जितिन प्रसाद को भी योगी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है।पूर्वांचल के अनिल राजभर अपने समाज में अच्छे नेता है ,अनिल राजभर को योगी सरकार में मंत्री बनाया गया है।लक्ष्मी नारायण चौधरी मायावती सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। छाता विधानसभा से जीते है। @फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply